पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): पूर्वी चंपारण के प्रभारी मंत्री एवं मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार जिला में कोरोना नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों का जायजा लेने पहली बार मोतिहारी पहुंचे. इस दौरान मंत्री सुनील कुमार ने सामुदायिक रसोई और डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया. सदर अस्पताल परिसर में बने डीसीएचसी के निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने मरीजों से बात की और डीसीएचसी की व्यवस्था की जानकारी भी डीसीएचसी में भर्ती मरीजों से ली. सुनील कुमार ने कोरोना नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए व्यवस्थाओं पर संतोष जताया.
यह भी पढ़ें- बिहार में क्यों कहर बरपा रही है कोरोना की दूसरी लहर, जानिए सरकार की वो 'गलतियां' जिसने बढ़ाई चिंता
जिले में वेंटिलेटर हैं चालू हालत में
वेंटिलेटर को लेकर उठ रहे सवालों पर मंत्री सुनील कुमार पहले तो बचाव की मुद्रा में दिखे. लेकिन बाद में संसाधन की उपलब्धता के बावजूद टेक्नीशियन की कमी को भी उन्होंने स्वीकारा.
'जिले में छह वेंटिलेटर हैं, जो चालू हालत में है. स्वास्थ्य महकमा, नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छा काम कर रहा है. जिस कारण लॉकडाउन पीरियड में कोरोना संक्रमण का दर घटा है.'- सुनील कुमार, प्रभारी मंत्री एवं मद्य निषेध मंत्री
लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन का निर्देश
प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती से कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. साथ ही ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाये रखने के लिए भी डीएम को कहा. प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने डीसीएचसी के व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया.