मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन (Mini gun factory exposed in Motihari) किया है. पुलिस ने मौके से एक युवक नितेश सिंह को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक देसी कट्टा, देस बंदूक सहित आग्नेयास्त्र बनाने की सामग्री को बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में हथियार बरामद
दरअसल, मुफ्फसिल थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रायसिंघा गांव में अवैध आग्नेयास्त्रों का निर्माण किया जाता है. जहां से अपराधियों को हथियार बेचा जाता है. प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारा. जिस दौरान आग्नेयास्त्र बनाने की सामग्री और कुछ आग्नेयास्त्र बरामद हुआ.
पुलिस ने नितेश सिंह को मौके से गिरफ्तार किया है. जबकि वहां मौजूद अन्य लोग फरार हो गए. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नितेश सिंह से पूछताछ चल रही है. नितेश सिंह से पूछताछ के आधार पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
ये भी पढ़ें- मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, आरोपी पहले भी इसी मामले में जा चुका है जेल
यह पहली घटना नहीं है. बिहार में पहले भी विभिन्न जिलों में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हो चुका है. यह तो आम लोग कहते हैं कि बिहार में यह उद्योग काफी जगहों पर चोरी-छिपे चल रहा है. मुंगेर, औरंगाबाद, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, कैमूर, खगड़िया, मधेपुरा सहित कई जिलों में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हो चुका है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP