मोतिहारी: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Bihar Health Minister Mangal Pandey) ने मोतिहारी में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही है. जिसमें एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई होगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित पशु आरोग्य सह कृषि उन्नति मेला एवं उद्यान महोत्सव में शामिल होने के लिए मोतिहारी पहुंचे थे. स्वास्थ्य मंत्री ांडे ने बताया कि मोतिहारी में 600 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा सदन में किया था. जिससे संबंधित फाइल पर साइन कर दिया है. डीएम को मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन खोजने के लिए भी कह दिया गया है.
ये भी पढ़ें- अब तक शुरू नहीं हुआ बूस्टर डोज का टीकाकरण, मंगल पांडेय बोले- 'सभी समस्याओं को दूर कर जल्द होगा वैक्सीनेशन'
मोतिहारी में मेडिकल कॉलेज खुलेगा: मंगल पांडे के अनुसार अगले चार वर्ष में मोतिहारी में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा. जिसका लाभ जिला के लोगों को मिलेगा. पिपराकोठी के कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित पशु आरोग्य सह कृषि उन्नति मेला एवं उद्यान महोत्सव में शामिल होने आए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भोजपूरी में कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, गन्ना उद्योग व विधि मंत्री प्रमोद कुमार समेत जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा विधायक मौजूद रहे.
पशु आरोग्य मेला का आयोजन: गौरतलब है कि बिहार के पूर्वी चंपारण में पशु आरोग्य मेला का आयोजन (Animal Health Fair Organized in East Champaran) किया गया है. पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में तीन दिवसीय पशु आरोग्य-सह-कृषि उन्नति मेला एवं उद्यान महोत्सव का शुक्रवार को आगाज हुआ. मेला सह उद्यान महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला (Animal Husbandry and Dairying Minister Parshottam Rupala), राज्य के स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय, गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार और सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.
ये भी पढ़ें- गया में ताइवान की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली, मंगल पांडे ने कहा- स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
ये भी पढ़ें- बिहार में प्रसव केंद्रों पर होगी नवजात शिशुओं की व्यापक जांच, चिकित्सकों को ट्रेनिंग
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP