ETV Bharat / state

मोतिहारी में घर से भाग रहे प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, फिर मंदिर में करायी शादी - ETV Bharat News

मोतिहारी में घर से भाग रहे एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ कर मंदिर में शादी करा दी. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. शादी के बाद लड़का और लड़की के परिजनों ने ग्रामीणों की मौजदगी में स्टाम्प पेपर पर इकरारनामा पर हस्ताक्षर किया है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में प्रेमी जोड़े का लोगों ने करायी शादी
मोतिहारी में प्रेमी जोड़े का लोगों ने करायी शादी
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 10:23 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 10:29 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में घर से भाग रहे एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ कर मंदिर में शादी (Love Couple Marriage In Mothihari) करा दी. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े के परिजनों को मंदिर में बुलवाया और उनसे स्टाम्प पेपर पर इकरारनामा पर हस्ताक्षर करवाया. चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव में पकड़े गए प्रेमी जोड़े की शादी को लेकर कई घंटे तक ड्रामा चला. शादी का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें सैकड़ों की भीड़ शादी देखने के लिए जुटी हुई दिख रही है.

यह भी पढ़ें: नालंदा में बिना बैंड बाजे के पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी

पुलिस शादी की घटना से अंजान: स्थानीय पुलिस इस शादी की घटना से अंजान रही. जिस लड़की की शादी करायी गयी है, वह नाबालिग बतायी (Love Couple Caught In Motihari) जा रही है. वह घोड़ासहन थाना क्षेत्र के एक शिक्षक की पुत्री है. जबकि लड़का बालिग बताया जा रहा है. वह लखौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इंकार तो गर्लफ्रेंड पहुंच गई थाने, पुलिस ने दोनों की करा दी शादी

शक के आधार पर लोगों ने पकड़ा: जानकारी के अनुसार चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर चौक पर गुरुवार की रात ग्रामीणों ने एक लड़का और लड़की को शक के आधार पर पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि दोनो प्रेमी-प्रेमिका हैं. लड़की ने घोड़ासहन थाना क्षेत्र में अपना घर बताया और लड़का ने खुद का घर लखौरा थाना क्षेत्र स्थित सरसौला गांव में बताया. दोनों के बीच छह माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम परवान चढ़ा और दोनों एकसाथ जीने मरने की कसमें खाकर घर छोड़कर भाग रहे थे.

पहले पीटा, फिर करायी शादी: लोगों ने यह सब जानकर पहले उनकी जमकर पिटाई की. उसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को सूचना दी. दोनों के घरवाले मोहद्दीपुर पहुंचे, फिर गांव के श्रीगणेश्वर महादेव मंदिर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की पहल पर प्रेमी जोड़े की शादी करा दी गई. दोनों पक्ष के लोगों के समक्ष इकरारनामा भी बनाया गया. जिसमें स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित दोनों पक्षों के अभिभावकों ने हस्ताक्षर किया. यह सिलसिला देर रात तक चला.

इधर, कई घंटों तक मोहद्दीपुर चौक पर यह ड्रामा चलता रहा, लेकिन चिरैया पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी, जिस कारण एक नाबालिग लड़की दाम्पत्य सूत्र में बंध गयी. अगर स्थानीय बुद्धिजीवियों ने पहल नहीं किया होता, तो प्रेमी जोड़ा मॉब लीचिंग का भी शिकार हो सकता था. यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.



"देर रात्रि सूचना मिली कि प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई की हैं. लेकिन शादी हुई या नही इसकी सूचना नहीं है" -सुनील कुमार, चिरैया थानाध्यक्ष

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में घर से भाग रहे एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ कर मंदिर में शादी (Love Couple Marriage In Mothihari) करा दी. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े के परिजनों को मंदिर में बुलवाया और उनसे स्टाम्प पेपर पर इकरारनामा पर हस्ताक्षर करवाया. चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव में पकड़े गए प्रेमी जोड़े की शादी को लेकर कई घंटे तक ड्रामा चला. शादी का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें सैकड़ों की भीड़ शादी देखने के लिए जुटी हुई दिख रही है.

यह भी पढ़ें: नालंदा में बिना बैंड बाजे के पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी

पुलिस शादी की घटना से अंजान: स्थानीय पुलिस इस शादी की घटना से अंजान रही. जिस लड़की की शादी करायी गयी है, वह नाबालिग बतायी (Love Couple Caught In Motihari) जा रही है. वह घोड़ासहन थाना क्षेत्र के एक शिक्षक की पुत्री है. जबकि लड़का बालिग बताया जा रहा है. वह लखौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इंकार तो गर्लफ्रेंड पहुंच गई थाने, पुलिस ने दोनों की करा दी शादी

शक के आधार पर लोगों ने पकड़ा: जानकारी के अनुसार चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर चौक पर गुरुवार की रात ग्रामीणों ने एक लड़का और लड़की को शक के आधार पर पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि दोनो प्रेमी-प्रेमिका हैं. लड़की ने घोड़ासहन थाना क्षेत्र में अपना घर बताया और लड़का ने खुद का घर लखौरा थाना क्षेत्र स्थित सरसौला गांव में बताया. दोनों के बीच छह माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम परवान चढ़ा और दोनों एकसाथ जीने मरने की कसमें खाकर घर छोड़कर भाग रहे थे.

पहले पीटा, फिर करायी शादी: लोगों ने यह सब जानकर पहले उनकी जमकर पिटाई की. उसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को सूचना दी. दोनों के घरवाले मोहद्दीपुर पहुंचे, फिर गांव के श्रीगणेश्वर महादेव मंदिर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की पहल पर प्रेमी जोड़े की शादी करा दी गई. दोनों पक्ष के लोगों के समक्ष इकरारनामा भी बनाया गया. जिसमें स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित दोनों पक्षों के अभिभावकों ने हस्ताक्षर किया. यह सिलसिला देर रात तक चला.

इधर, कई घंटों तक मोहद्दीपुर चौक पर यह ड्रामा चलता रहा, लेकिन चिरैया पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी, जिस कारण एक नाबालिग लड़की दाम्पत्य सूत्र में बंध गयी. अगर स्थानीय बुद्धिजीवियों ने पहल नहीं किया होता, तो प्रेमी जोड़ा मॉब लीचिंग का भी शिकार हो सकता था. यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.



"देर रात्रि सूचना मिली कि प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई की हैं. लेकिन शादी हुई या नही इसकी सूचना नहीं है" -सुनील कुमार, चिरैया थानाध्यक्ष

Last Updated : Sep 24, 2022, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.