ETV Bharat / state

Loot In Motihari: फाइनेंसकर्मी से लूटपाट, भागने के दौरान पैर में मार दी गोली - ईटीवी भारत न्यूज

मोतिहारी बाइक सावर अपराधियों ने एक फाइनेंसकर्मी को लूटपाट के दौरान गोली मार कर जख्मी (Firing during loot in Motihari ) कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. मामले की छानबीन की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 5:31 PM IST

मोतिहारी में कलेक्शन एजेंट से लूटपाट

मोतिहारी: बिहार को मोतिहारी स्थित हरसिद्धि थाना क्षेत्र में बाइक सावर अपराधियों ने एक फाइनेंसकर्मी को गोली मार कर जख्मी कर दिया और उसके साथ लूटपाट (Looting from collection agent in Motihari ) की. गोली फाइनेंस कर्मी के दाहिने पांव में लगी है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने जख्मी फाइनेंसकर्मी को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी फाइनेंसकर्मी पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना स्थित दुधा भलूही गांव का रहने वाला नितेश कुमार है.

ये भी पढ़ेंः Loot In Motihari: अपराधियों ने एक CSP और एक फाइनेंसकर्मी से लूटा 2 लाख, छानबीन में जुटी पुलिस

कलेक्शन कर लौट रहा था पीड़ितः नितेश उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी अरेराज में कलेक्शन एजेंट का काम करता था. कलेक्शन करके लौटने के दौरान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेमराहा पुल के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर नितेश के साथ लूटपाट की. मिली जानकारी के अनुसार नितेश अपनी बाइक से कलेक्शन के लिए हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेमराहा गया था. वहां से कलेक्शन करके लौटने के दौरान सेमराहा पुल के पास एक बाइक पर सावर तीन अपराधियों ने उसके बाइक में टक्कर मार दी.

लूट के बाद पैर में मारी गोलीः टक्कर लगने से नितेश वहीं गिर गया. इसके बाद तीनों अपराधियों ने पिस्तौल तान दिया और पैसे की मांग करने लगे, तो निक्कू ने अपने एक पैकेट में रखे लगभग 15 हजार रुपया अपराधियों को दे दिया. जबकि दूसरे पैकेट में रखे 22 हजार रुपया के बारे में नहीं बताया. इस कारण वह रुपया बच गया. पैसा लेकर जाते समय बदमाशों ने नितेश के दाहिने पैर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घटना की सूचना हरसिद्धि पुलिस को दी.

"मैं कलेक्शन के लिए सेमराहा गया था. वहां से कलेक्शन करके लौटने के दौरान सेमराहा पुल के पास एक बाइक पर सावर तीन अपराधियों ने उसके बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद तीनों अपराधियों ने पिस्तौल तान दिया और पैसे की मांग करने लगे. अपने एक पैकेट में रखे लगभग 15 हजार रुपया अपराधियों को दे दिया. जबकि दूसरे पैकेट में रखे 22 हजार रुपया के बारे में नहीं बताया. इस कारण वह रुपया बच गया. पैसा लेकर जाते समय बदमाशों ने मेरे दाहिने पैर में गोली मार दी"-नितेश कुमार, जख्मी,फाइनेंसकर्मी

लूटपाट में तीन अपराधी थे शामिलः पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और नितेश को इलाज के लिए मोतिहारी लेकर पहुंची. वहां एक निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा है. हरसिद्धि थानाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया कि एक फाइनेंसकर्मी के साथ लूटपाट की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा. वहां से पहले फाइनेंसकर्मी को जख्मी हालत में लेकर अस्पताल पहुंचा. इस घटना में तीन अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है. अपराधियों के पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

"एक फाइनेंसकर्मी के साथ लूटपाट की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा. वहां से पहले फाइनेंसकर्मी को जख्मी हालत में लेकर अस्पताल पहुंचा. इस घटना में तीन अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है. अपराधियों के पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है" - विक्रांत सिंह, थानाध्यक्ष, हरसिद्धि

मोतिहारी में कलेक्शन एजेंट से लूटपाट

मोतिहारी: बिहार को मोतिहारी स्थित हरसिद्धि थाना क्षेत्र में बाइक सावर अपराधियों ने एक फाइनेंसकर्मी को गोली मार कर जख्मी कर दिया और उसके साथ लूटपाट (Looting from collection agent in Motihari ) की. गोली फाइनेंस कर्मी के दाहिने पांव में लगी है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने जख्मी फाइनेंसकर्मी को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी फाइनेंसकर्मी पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना स्थित दुधा भलूही गांव का रहने वाला नितेश कुमार है.

ये भी पढ़ेंः Loot In Motihari: अपराधियों ने एक CSP और एक फाइनेंसकर्मी से लूटा 2 लाख, छानबीन में जुटी पुलिस

कलेक्शन कर लौट रहा था पीड़ितः नितेश उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी अरेराज में कलेक्शन एजेंट का काम करता था. कलेक्शन करके लौटने के दौरान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेमराहा पुल के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर नितेश के साथ लूटपाट की. मिली जानकारी के अनुसार नितेश अपनी बाइक से कलेक्शन के लिए हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेमराहा गया था. वहां से कलेक्शन करके लौटने के दौरान सेमराहा पुल के पास एक बाइक पर सावर तीन अपराधियों ने उसके बाइक में टक्कर मार दी.

लूट के बाद पैर में मारी गोलीः टक्कर लगने से नितेश वहीं गिर गया. इसके बाद तीनों अपराधियों ने पिस्तौल तान दिया और पैसे की मांग करने लगे, तो निक्कू ने अपने एक पैकेट में रखे लगभग 15 हजार रुपया अपराधियों को दे दिया. जबकि दूसरे पैकेट में रखे 22 हजार रुपया के बारे में नहीं बताया. इस कारण वह रुपया बच गया. पैसा लेकर जाते समय बदमाशों ने नितेश के दाहिने पैर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घटना की सूचना हरसिद्धि पुलिस को दी.

"मैं कलेक्शन के लिए सेमराहा गया था. वहां से कलेक्शन करके लौटने के दौरान सेमराहा पुल के पास एक बाइक पर सावर तीन अपराधियों ने उसके बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद तीनों अपराधियों ने पिस्तौल तान दिया और पैसे की मांग करने लगे. अपने एक पैकेट में रखे लगभग 15 हजार रुपया अपराधियों को दे दिया. जबकि दूसरे पैकेट में रखे 22 हजार रुपया के बारे में नहीं बताया. इस कारण वह रुपया बच गया. पैसा लेकर जाते समय बदमाशों ने मेरे दाहिने पैर में गोली मार दी"-नितेश कुमार, जख्मी,फाइनेंसकर्मी

लूटपाट में तीन अपराधी थे शामिलः पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और नितेश को इलाज के लिए मोतिहारी लेकर पहुंची. वहां एक निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा है. हरसिद्धि थानाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया कि एक फाइनेंसकर्मी के साथ लूटपाट की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा. वहां से पहले फाइनेंसकर्मी को जख्मी हालत में लेकर अस्पताल पहुंचा. इस घटना में तीन अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है. अपराधियों के पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

"एक फाइनेंसकर्मी के साथ लूटपाट की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा. वहां से पहले फाइनेंसकर्मी को जख्मी हालत में लेकर अस्पताल पहुंचा. इस घटना में तीन अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है. अपराधियों के पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है" - विक्रांत सिंह, थानाध्यक्ष, हरसिद्धि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.