मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला (Motihari Crime News) के अरेराज ओपी क्षेत्र में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने CSP संचालक से लूटपाट (Loot With CSP Operator In Motihari) की है. दो की संख्या में आए बदमाश महाबली चौक स्थित फिनो बैंक के सीएसपी केंद्र में घुस आए और हथियार का भय दिखाकर दो लाख 30 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. बदमाश ग्राहक के रूप में सीएसपी केंद्र पहुंचे थे. पीड़ित सीएसपी संचालक ने मामले की शिकायत थाने में की है.
यह भी पढ़ें: सुपौल में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से लूटे 4 लाख के आभूषण, विरोध किया तो मार दी गोली
ग्राहक बनकर आए थे लुटेरे: जानकारी के मुताबिक अरेराज ओपी क्षेत्र के महाबली चौक के पास फिनो पेमेंट बैंक का सीएसपी केंद्र है. आम दिनो की तरह शुक्रवार को भी सीएसपी खुला हुआ था. सीएसपी संचालक ग्राहकों को डील कर रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आए और ग्राहक बन सीएसपी में घुसे. सीएसपी में घुसते ही युवकों ने कमर से पिस्तौल निकालकर संचालक पर तान दिया. इसके बाद बदमाश कैश काउंटर में रखे दो लाख 30 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.
"घटना की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा सके. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा" - कंचन भास्कर, प्रभारी, अरेराज ओपी
हथियार का भय दिखाकर भागे: लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों का स्थानीय लोगों ने पीछा भी किया. जल्दीबाजी में बदमाश बाइक समेत गिर गए. लेकिन जब तक लोग बदमाशों के पास पहुंचते, तब तक वे हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद घटना की सूचना अरेराज ओपी पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर अरेराज ओपी प्रभारी और गोविंदगंज थानाध्यक्ष पहुंच गए. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.