मोतिहारी: दीपावली को लेकर तस्कर शराब को स्टाक करने में लगे हैं. ताकि पर्व के मौके पर शराब को खपायी जा सके. पूर्वी चंपारण जिला की सुगौली पुलिस ने गन्ने के खेत में छुपा कर रखी भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया है. पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर गन्ने के खेत के रास्ते भाग गये. पुलिस फरार तस्करों की तलाश में लगी है.
इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में हथियारबंद अपराधियों ने थोक व्यवसायी को बंधक बनाकर की लाखों की लूट
गुप्त सूचना पर कार्रवाई: मामला सुगौली थाना क्षेत्र के कुरूम टोला की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. सुुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप कुरूम टोला के गन्ने के खेत में उतारी गयी है. सूचना मिलने के बाद एक टीम बना कर थानाध्यक्ष ने गन्ने के खेत में छापेमारी की. पुलिस को आता देख कर तस्कर शराब छोड़ कर फरार हो गए.
छापेमारी की जा रही: सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि कुरूम टोला के सरेह में 2100 विदेशी शराब की बोतल बरामद की गयी है. अलग-अलग साईज के 70 कार्टन में शराब रखी थी. तस्करों की पहचान हो गई है. तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
"कुरूम टोला के सरेह में 2100 विदेशी शराब की बोतल बरामद की गयी है. अलग-अलग साईज के 70 कार्टन में शराब रखी थी. तस्करों की पहचान हो गई है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है"-अखिलेश मिश्रा, सुगौली थानाध्यक्ष