मोतिहारी: ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन रक्सौल के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल को मिला है. संगठन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विपिन कुशवाहा के नेतृत्व में अभिकर्ताओं ने संजय जायसवाल को अपनी मांगों से संबंधित एक मांगपत्र सौंपा है.
ये भी पढ़ें: 'साइकिल गर्ल' से PM करेंगे वर्चुअल संवाद, ईटीवी भारत से ज्योति ने कहा-सपने में भी नहीं सोचा था
अपनी मांगों से संबंधित सौंपा ज्ञापन
एलआईसी के अभिकर्ताओं ने संजय जायसवाल को सौंपे गए ज्ञापन में क्लब नियमों का पुर्ननिर्धारण आईआरडीए के सिफारिश अनुसार करने की मांगों को रखा है. इसके साथ ही कमीशन के दरों का निर्धारण करने, न्यूनतम व्यापार गारंटी में अनापेक्षित बदलाव करने, अभिकर्ताओं के लिए कल्याण कोष का गठन करने, बीमा धारकों के बोनस दरों में वृद्धि करने के अलावा कई मांगों को रखी गई है. जिस संबंध में सरकार और एलआईसी के चेयरमैन से बात करने का आग्रह अभिकर्ताओं ने संजय जायसवाल से की है.
इसे भी पढ़ें: पटनाः बीजेपी कार्यालय में मनाई गई कर्पूरी जयंती, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एलआईसी के चेयरमैन से मिलकर देंगे जानकारी
सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने अभिकर्ताओं को विश्वास दिलाया है कि वह केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और एलआईसी के चेयरमैन से मिलेंगे. इसके साथ ही अभिकर्ताओं के मांगों के बारे में उन्हें जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि एलआईसी देश की सबसे बड़ी वित्तीय संस्थान है और अभिकर्ता इस संस्थान की बुनियाद है. इसलिए अभिकर्त्ताओं के मांगपत्र को लेकर केंद्रीय मंत्री के अलावा एलआईसी के चेयरमैन से भी मिलेंगे.