ETV Bharat / state

रक्सौल: बेतिया राज की जमीन पर कब्जा के लिए भूमाफिया ने किया उपद्रव, थाने में महिला को पीटा - रक्सौल थाना

भूमाफिया और दबंगों ने रक्सौल में जमकर तांडव मचाया. बेखौफ दबंगों ने एक महिला के दुकान पर कब्जा करने के लिए सामान बाहर फेंक दिया. महिला दुकानदार की दबंगों ने पिटाई की. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे.

Raxaul fuss
रक्सौल उपद्रव
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 10:49 PM IST

मोतिहारी: सत्ताधारी दल से ताल्लुक रखने वाले भूमाफिया और दबंगों ने रक्सौल में जमकर तांडव मचाया. सत्ता का हनक दबंग भूमाफिया के सिर पर सवार था और उनलोगों ने बेखौफ होकर लाचार व बेवस महिला के पूजा सामग्री के दुकान पर कब्जा करने के लिए सामान दुकान के बाहर फेंक दिया. अपने आजीविका का साधन लूटते देख महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. महिला जब न्याय के लिए थाना पहुंची तो दबंगों ने पुलिस के सामने ही महिला की पिटाई कर दी.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी : उत्पाद विभाग ने 35 लाख रुपये का कच्चा स्प्रिट किया जब्त

बेतिया राज की जमीन का हो रहा सौदा
बताया जाता है कि रक्सौल थाना के पीछे खाता नंबर 170 और खेसरा नंबर 1298 की नौ धूर की जमीन बेतिया राज की है. इसपर रक्सौल के एक व्यवसायी ने दुकान बनवाकर किराया पर दे दिया था. इस जमीन को व्यवसायी ने गलत ढंग से भूमाफियाओं के हाथों बेचने की तैयारी कर ली. उसने जमीन का सौदा गलत कागज पर भूमाफिया से कर लिया.

जमीन की रजिस्ट्री की तैयारी चल रही थी, लेकिन किराये पर दुकान लेकर दुकानदारी कर रहे लोगों ने दुकान खाली करने से मना कर दिया. इसके बाद जमीन का सौदा करने वाले भूमाफियाओं ने दुकान खाली कराने के लिए जमकर उपद्रव मचाया.

दबंगों को न पुलिस का खौफ था न कानून का डर
इस पूरे घटना के दौरान दबंगों में न कानून का खौफ था और न पुलिस का डर. दबंगों और भूमाफियाओं ने सुधा गुप्ता के दुकान पर हमला किया. जबरन दुकान में घुसकर सामानों को फेंकने लगे. सुधा गुप्ता ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर दबंगों का विरोध करने लगे. आक्रोशित लोग सड़क पर आगजनी कर नारेबाजी करने लगे.

पुलिस के सामने दबंगों ने की महिला की पिटाई
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रक्सौल थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस पीड़िता समेत कुछ लोगों को थाना लेकर आई. आक्रोशित लोग भी थाना पर पहुंचे और थाना गेट पर प्रदर्शन करने लगे. दबंगों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ था कि थाना में पहुंचकर पुलिस के सामने ही सुधा गुप्ता की पिटाई कर दी, जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

मोतिहारी: सत्ताधारी दल से ताल्लुक रखने वाले भूमाफिया और दबंगों ने रक्सौल में जमकर तांडव मचाया. सत्ता का हनक दबंग भूमाफिया के सिर पर सवार था और उनलोगों ने बेखौफ होकर लाचार व बेवस महिला के पूजा सामग्री के दुकान पर कब्जा करने के लिए सामान दुकान के बाहर फेंक दिया. अपने आजीविका का साधन लूटते देख महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. महिला जब न्याय के लिए थाना पहुंची तो दबंगों ने पुलिस के सामने ही महिला की पिटाई कर दी.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी : उत्पाद विभाग ने 35 लाख रुपये का कच्चा स्प्रिट किया जब्त

बेतिया राज की जमीन का हो रहा सौदा
बताया जाता है कि रक्सौल थाना के पीछे खाता नंबर 170 और खेसरा नंबर 1298 की नौ धूर की जमीन बेतिया राज की है. इसपर रक्सौल के एक व्यवसायी ने दुकान बनवाकर किराया पर दे दिया था. इस जमीन को व्यवसायी ने गलत ढंग से भूमाफियाओं के हाथों बेचने की तैयारी कर ली. उसने जमीन का सौदा गलत कागज पर भूमाफिया से कर लिया.

जमीन की रजिस्ट्री की तैयारी चल रही थी, लेकिन किराये पर दुकान लेकर दुकानदारी कर रहे लोगों ने दुकान खाली करने से मना कर दिया. इसके बाद जमीन का सौदा करने वाले भूमाफियाओं ने दुकान खाली कराने के लिए जमकर उपद्रव मचाया.

दबंगों को न पुलिस का खौफ था न कानून का डर
इस पूरे घटना के दौरान दबंगों में न कानून का खौफ था और न पुलिस का डर. दबंगों और भूमाफियाओं ने सुधा गुप्ता के दुकान पर हमला किया. जबरन दुकान में घुसकर सामानों को फेंकने लगे. सुधा गुप्ता ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर दबंगों का विरोध करने लगे. आक्रोशित लोग सड़क पर आगजनी कर नारेबाजी करने लगे.

पुलिस के सामने दबंगों ने की महिला की पिटाई
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रक्सौल थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस पीड़िता समेत कुछ लोगों को थाना लेकर आई. आक्रोशित लोग भी थाना पर पहुंचे और थाना गेट पर प्रदर्शन करने लगे. दबंगों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ था कि थाना में पहुंचकर पुलिस के सामने ही सुधा गुप्ता की पिटाई कर दी, जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.