पूर्वी चंपारणः स्वाधीनता प्राप्ति के 75 वर्षों के उपलक्ष्य में मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय 'इंडिया एट 75' कार्यक्रम का आयोजन वर्ष भर करेगा. लगातार 75 सप्ताह तक होने वाले कार्यक्रम में कई विभिन्न आयोजन होंगे. भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालयों को भेजे गए पत्र के माध्यम से स्वाधीनता के 75 वर्षों के उपलक्ष में विभिन्न राष्ट्रीय चेतना से अनुप्राणित वैचारिक, सांस्कृतिक सेमिनार, संगोष्ठी, कार्यशाला, संवाद, वाद-विवाद प्रतियोगिता मनाए जाने का निर्देश दिया गया है.
75 सप्ताह तक आयोजित होंगे कार्यक्रम
शिक्षा मंत्रालय के निर्देश के अनुपालन को लेकर महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में लगातार 75 सप्ताह तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूप-रेखा पर विचार हुआ. कार्यक्रम को लेकर एक समिति का गठन किया गया. विश्विद्यालय के विभिन्न विभागों के अधीन स्वाधीनता के प्रति लगाव, राष्ट्रीय भावना को संचारित एवं गतिशीलता प्रदान करने के साथ हीं स्वधीनता दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण करने वाले कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय स्तर पर होगा. इसके लिए बिहार और देश के विषय-विशेषज्ञों के व्याख्यान और स्वधीनता केंद्रित अन्य कौशल आयोजित होंगे.
ये भी पढ़ें- MGCUB और IIMC के बीच हुआ एमओयू पर हस्ताक्षर, छात्रों को मिलेगा लाभ
समिति का हुआ गठन
'इंडिया एट 75' के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों के लिए कुलपति ने एक समिति का गठन किया है. यह समिति वर्ष भर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम को तय कर उसकी रूपरेखा बनाएगी.