बेतिया: बिहार विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से घोषणा पत्र जारी कर रही है. वहीं चनपटिया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कश्यप ने इस बार एक अनोखे ढंग से अपना शपथ पत्र तैयार किया है. निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कश्यप ने अपना शपथ पत्र बकायदा कोर्ट से एफिडेविट करा कर तैयार किया है और जनता के सामने रखा है.
अनोखे ढंग से तैयार किया घोषणा पत्र
चनपटिया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कश्यप का कहना है कि लोग चंद किताबों में छपवा कर अपना घोषणा पत्र तैयार करते हैं लेकिन उन घोषणापत्र पर काम नहीं होता है. मैंने अपना शपथ पत्र एफिडेविट करवाया है.
काम नहीं होने पर मुकदमा
मैंने जनता से वादा किया है अगर मैं विधायक बन कर आता हूं और अगर मैं अपने घोषणा पत्र में दिए गए काम को अगर पूरा नहीं करता हूं तो लोग मुझ पर मुकदमा दर्ज कर सकते हैं. इसलिए मैंने अपना शपथ पत्र कोर्ट से एफिडेविट करा कर जनता के सामने रखा है.
चनपटिया विधानसभा में द्वितीय चरण में मतदान होना है. यहां पर एक तरफ एनडीए के प्रत्याशी और दूसरी तरफ महागठबंधन के प्रत्याशी हैं. वहीं इन दोनों के बीच निर्दलीय उम्मीदवार मनीष कश्यप अपनी किस्मत आजमा रहे हैं .