मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का वीडियो (Viral video of displaying weapons in motihari) डालना भारी पड़ गया. हथियारों का प्रदर्शन करने पर सीआईए-2 ने पिता-पुत्र सहित एक युवक के खिलाफ थाना गन्नौर में मामला दर्ज कराया है. दरअसल वायरल वीडियो में विश्वकर्मा पूजा के दिन अवैध हथियारों का पूजा होता दिख रहा है. जिस वीडियो को कोटवा थाना क्षेत्र (Kotwa police station motihari) का युवक राहुल झा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और राहुल झा के घर पर छापा मारा. छापामारी के दौरान पुलिस ने राहुल के पिता सुनील झा को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- दुबई जाने की फिराक में था पटना एयरपोर्ट पर हथियार के साथ गिरफ्तार युवक, पुलिस की जांच तेज
बरामद नहीं हुआ अवैध हथियार : छापामारी के दौरान राहुल का अवैध हथियार बरामद नहीं हुआ और ना हीं राहुल पुलिस के हाथ लगा. हालांकि,पुलिस ने राहुल के पिता सुनील झा को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कारवाई की जा रही है. गिरफ्तार सुनील झा हत्या के एक मामले में फरार चल रहा था. पुलिस फरार राहुल झा के कुंडली को खंगालने में जुटी है. ग्रामीणों के अनुसार राहुल झा चोरी डकैती समेत अपराधिक कांडों को अंजाम दे चुका है. बताया जाता है कि राहुल ने गांव में अपनी धाक जमाने के लिए अवैध हथियारों को प्रदर्शित करने वाला वीडियों सोशल मीडिया पर डाला है.
छापामारी के दौरान पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार: वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और राहुल झा के घर पर छापा मारा. छापामारी के दौरान राहुल के हथियार बरामद नहीं हुआ और ना हीं राहुल पुलिस के हाथ लगा. वही एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मिला है. जिसका सत्यापन कराने के बाद कोटवा थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि राहुल की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
"सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मिला है. जिसका सत्यापन कराने के बाद कोटवा थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. कोटवा थानाध्यक्ष ने राहुल झा के घरपर छापेमारी की राहुल झा घर पर नहीं मिला. लेकिन उसके पिता सुनील झा को गिरफ्तार किया गया है. सुनील झा भी हत्या के एक मामले में फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि राहुल की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है." - डॉ. कुमार आशीष, एसपी
ये भी पढे़ं-अररिया में CSP संचालक से 2 लाख की लूट, फायरिंग कर फरार हुए अपराधी