ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'नीतीश कुमार को जब PM नहीं बनना था, तो एनडीए क्यों छोड़ा'..संजय जायसवाल का CM से सवाल - ईटीवी भारत न्यूज

मोतिहारी में बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार से सवाल किया कि जब प्रधानमंत्री नहीं बनना था, तो एनडीए छोड़कर क्यों गए. प्रधानमंत्री बनने की एकमात्र इच्छा से महागठबंधन में सीएम नीतीश कुमार गए थे. उसका भी कचरा लालू यादव ने कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 6:23 PM IST

सांसद संजय जायसवाल का बयान

मोतिहारीः बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. सभी राजनीतिक दल इसकी तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा नेता भी पार्टी कार्यकर्ता और आम लोगों से मिल रहे हैं. इसी क्रम में बेतिया लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले पूर्वी चंपारण जिला के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बीजेपी के मतदाता चेतना महाभियान कार्यशाला में बेतिया सांसद संजय जायसवाल शामिल हुए.

ये भी पढ़ें : Bihar Politics: '2024 और 2025 में CM Nitish हो जाएंगे समाप्त..' सम्राट चौधरी ने नीतीश को बोला 'ठग'

'जदयू वाले दुखी हैं' : संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नहीं बनना था, तो एनडीए छोड़कर क्यों गए. जदयू वाले बहुत दुखी हैं. महागठबंधन की शर्त हीं यही था कि लालू यादव नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनायेंगे, लेकिन पटना में लालू यादव ने कह दिया कि जल्दी दूल्हा बनिए राहुल गांधी. आज तक नीतीश कुमार ने यह नहीं बताया कि वह एनडीए से अलग क्यों हुए.

"मुंबई में बगल में नीतीश कुमार को बैठाकर लालू यादव ने साफ कह दिया कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे. तब से बेचारे ये लोग परेशान हैं. जब नीतीश कुमार को कुछ नहीं मिल पाया, तो खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली बात हो गई है. इसी कारण कभी ललन सिंह बीमार पड़ेंगे और कभी नीतीश कुमार कहेंगे कि प्रधानमंत्री बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं है". - संजय जायसवाल, सांसद, बेतिया

'पीएम बनने की इच्छा का लालू ने कर दिया कचरा' : संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने की एकमात्र इच्छा के साथ नीतीश कुमार महागठबंधन में गए थे. इसका भी कचरा लालू यादव ने कर दिया. बता दें कि भाजपा के बीएलओ टू कार्यकर्ताओं की बैठक में नए मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की अपील की गई. मतदाता चेतना महाभियान कार्यशाला में पूर्व एमएलसी बब्लू गुप्ता भी मौजूद थे.

सांसद संजय जायसवाल का बयान

मोतिहारीः बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. सभी राजनीतिक दल इसकी तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा नेता भी पार्टी कार्यकर्ता और आम लोगों से मिल रहे हैं. इसी क्रम में बेतिया लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले पूर्वी चंपारण जिला के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बीजेपी के मतदाता चेतना महाभियान कार्यशाला में बेतिया सांसद संजय जायसवाल शामिल हुए.

ये भी पढ़ें : Bihar Politics: '2024 और 2025 में CM Nitish हो जाएंगे समाप्त..' सम्राट चौधरी ने नीतीश को बोला 'ठग'

'जदयू वाले दुखी हैं' : संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नहीं बनना था, तो एनडीए छोड़कर क्यों गए. जदयू वाले बहुत दुखी हैं. महागठबंधन की शर्त हीं यही था कि लालू यादव नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनायेंगे, लेकिन पटना में लालू यादव ने कह दिया कि जल्दी दूल्हा बनिए राहुल गांधी. आज तक नीतीश कुमार ने यह नहीं बताया कि वह एनडीए से अलग क्यों हुए.

"मुंबई में बगल में नीतीश कुमार को बैठाकर लालू यादव ने साफ कह दिया कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे. तब से बेचारे ये लोग परेशान हैं. जब नीतीश कुमार को कुछ नहीं मिल पाया, तो खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली बात हो गई है. इसी कारण कभी ललन सिंह बीमार पड़ेंगे और कभी नीतीश कुमार कहेंगे कि प्रधानमंत्री बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं है". - संजय जायसवाल, सांसद, बेतिया

'पीएम बनने की इच्छा का लालू ने कर दिया कचरा' : संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने की एकमात्र इच्छा के साथ नीतीश कुमार महागठबंधन में गए थे. इसका भी कचरा लालू यादव ने कर दिया. बता दें कि भाजपा के बीएलओ टू कार्यकर्ताओं की बैठक में नए मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की अपील की गई. मतदाता चेतना महाभियान कार्यशाला में पूर्व एमएलसी बब्लू गुप्ता भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.