मोतिहारी : बिहार में मौसम का मिजाज बदला है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर यह परेशानी का सबब भी बन गया. पूर्वी चंपारण जिला में देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवाओं के साथ बारिश और ओला वृष्टि से जनजीवन अस्त व्यस्त हो (Heavy Rain In Motihari) गया. साथ हीं लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
ये भी पढ़ें - Motihari News: मोतिहारी की बिटिया ने देखी 'द केरला स्टोरी', उद्योगपति राकेश पांडे ने कराया शो बुक
फसलों को पहुंचा है नुकसान : मोतिहारी में तेज हवाओं के साथ हुए ओला वृष्टि से आम, लीची और मक्का की फसलों को नुकसान हुआ है. जिससे किसान काफी चिंतित हैं. तेज आंधी-पानी के कारण जिला के कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गयी. जिला के सभी 27 प्रखंडों से आंधी, पानी और ओलावृष्टि की सूचना मिल रही है. हालांकि गनीमत की बात यह है कि तेज हवा और ओला वृष्टि से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
''तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि से आम, लीची और सब्जी की फसलों को नुकसान हुआ है. मक्का की फसल भी बर्बाद हो गयी है. अगर केवल पानी बरसता, तो इन फसलों को काफी फायदा होता.''- महेश्वर सिंह, किसान
कई इलाकों में बिजली गुल : जानकारी के अनुसार, कई लोगों के घर के छप्पर उड़ गए हैं. आंधी आने के साथ ही जिले के कई जगहों की बिजली गुल हो गई है. जिला के सभी प्रखंडों से आंधी पानी और ओलावृष्टि की सूचना मिल रही है. वहीं जिला आपदा विभाग के अनुसार आंधी, पानी और ओलावृष्टि से किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की सूचना अभी नहीं मिली है.