ETV Bharat / state

मोतिहारी में युवती का शव बरामद, मर्जी के खिलाफ तय कर दी थी शादी, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस - Motihari girl murder

पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र से एक युवती का शव बरामद हुआ है. लड़की शुक्रवार से लापता था. बताया जाता है कि उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन परिजनों ने उसकी मर्जी के खिलाफ शादी तय कर दी थी. जिसके बाद भी वह प्रेमी से बात कर रही थी. परिजनों ने डांट लगायी तो वह घर से चली गयी थी. अब शव बरामद हुआ. पढ़ें, विस्तार से.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2024, 9:55 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र से एक युवती का शव बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के बंगरा सरेह की है. मृतका हरसिद्धि थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. हत्या का आरोप उसके कथित प्रेमी पर लगा है. इस बात की भी आशंका जतायी जा रही है कि लड़की ने आत्महत्या की है. हत्या या आत्महत्या में पुलिस उलझी है.

पेड़ से लटका शव मिलाः मिली जानकारी के अनुसार लड़की शुक्रवार शाम से घर से लापता थी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन, उसका कोई पता नहीं चल सका. शनिवार को सुगौली थाना क्षेत्र के बंगरा सरेह में रेलवे लाइन के किनारे पेड़ से लटका हुआ शव ग्रामीणों ने देखा. शोर मचाया. उसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

शादी हो गयी थी तयः मृतका के परिजनों ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व उसकी मां की बीमारी से मौत हो गयी थी. उसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली. जिसके बाद वह अपनी बहन के साथ मौसी के यहां सुगौली थाना क्षेत्र में रहने लगी. कुछ दिनों से युवती के पड़ोस में रहने वाले एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों ने दोनों को कई बार पकड़ा था. दोनों का समझाया था. इसी बीच लड़की की मौसी ने उसकी शादी बेतिया के संत घाट में तय कर दी. शादी 18 अप्रैल को होनी थी.

फोन छीनने पर घर से चली गयीः घर में शादी की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान शनिवार की शाम घरवालों ने युवती को उसके प्रेमी के साथ बात करते हुए पकड़ लिया. परिजनों ने उसका मोबाइल छीन लिया. उसके बाद वह घर से लापता हो गई. परिजनों ने युवती के प्रेमी के घर जा कर लड़की के बारे में पूछताछ की, तो उनलोगों के बीच काफी कहा सुनी हुई. फिर युवती के परिजनों ने घटना को लेकर 112 नंबर पर फोन कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी के पिता को उठा कर थाने पर ले गई. शनिवार को युवती का शव रेलवे लाइन के किनारे फंदे से लटके होने की जानकारी मिली.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद सुगौली थाना घटनास्थल पर पहुंची. मामले की प्रारंभिक जांच के बाद शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा."- राज, सदर डीएसपी

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी तिहरा हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार, पत्नी और दोस्त के शव बरामद, प्रेम प्रसंग का मामला

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में विवाहिता का शव बरामद, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र से एक युवती का शव बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के बंगरा सरेह की है. मृतका हरसिद्धि थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. हत्या का आरोप उसके कथित प्रेमी पर लगा है. इस बात की भी आशंका जतायी जा रही है कि लड़की ने आत्महत्या की है. हत्या या आत्महत्या में पुलिस उलझी है.

पेड़ से लटका शव मिलाः मिली जानकारी के अनुसार लड़की शुक्रवार शाम से घर से लापता थी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन, उसका कोई पता नहीं चल सका. शनिवार को सुगौली थाना क्षेत्र के बंगरा सरेह में रेलवे लाइन के किनारे पेड़ से लटका हुआ शव ग्रामीणों ने देखा. शोर मचाया. उसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

शादी हो गयी थी तयः मृतका के परिजनों ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व उसकी मां की बीमारी से मौत हो गयी थी. उसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली. जिसके बाद वह अपनी बहन के साथ मौसी के यहां सुगौली थाना क्षेत्र में रहने लगी. कुछ दिनों से युवती के पड़ोस में रहने वाले एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों ने दोनों को कई बार पकड़ा था. दोनों का समझाया था. इसी बीच लड़की की मौसी ने उसकी शादी बेतिया के संत घाट में तय कर दी. शादी 18 अप्रैल को होनी थी.

फोन छीनने पर घर से चली गयीः घर में शादी की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान शनिवार की शाम घरवालों ने युवती को उसके प्रेमी के साथ बात करते हुए पकड़ लिया. परिजनों ने उसका मोबाइल छीन लिया. उसके बाद वह घर से लापता हो गई. परिजनों ने युवती के प्रेमी के घर जा कर लड़की के बारे में पूछताछ की, तो उनलोगों के बीच काफी कहा सुनी हुई. फिर युवती के परिजनों ने घटना को लेकर 112 नंबर पर फोन कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी के पिता को उठा कर थाने पर ले गई. शनिवार को युवती का शव रेलवे लाइन के किनारे फंदे से लटके होने की जानकारी मिली.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद सुगौली थाना घटनास्थल पर पहुंची. मामले की प्रारंभिक जांच के बाद शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा."- राज, सदर डीएसपी

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी तिहरा हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार, पत्नी और दोस्त के शव बरामद, प्रेम प्रसंग का मामला

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में विवाहिता का शव बरामद, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.