ETV Bharat / state

नेपाल में भीषण सड़क हादसा, मोतिहारी के 4 युवकों की मौत - Four youths of East Champaran died

नेपाल के रौतहट जिले में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में पूर्वी चंपारण के रहने वाले चार युवकों की मौत हो गई. चारों युवक पताही थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.

भीषण सड़क हादसा
भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 8:27 PM IST

मोतिहारी: नेपाल के रौतहट जिले में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में पूर्वी चंपारण के चार युवकों की मौत (Four Youths Died) हो गई. सभी मृतक पताही थाना क्षेत्र (Patahi Police Station Area) के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद युवकों के घर में चीख-पुकार मच गई. सभी युवक कार से नेपाल के चंद्रनिगाहपुर से गौर की तरफ लौट रहे थे. उसी दौरान कार की गति तेज होने के कारण झुनखुनवा चौक के समीप कार अनियंत्रित होकर पानी में पलट गई. जिससे चारो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- भागलपुर: नवगछिया में पिकअप वैन और जुगाड़ गाड़ी की जोरदार टक्कर, एक की हालत नाजुक

मृतकों में एक पताही थाना क्षेत्र के सरेया गोपाल का रहने वाला अमित कुमार जायसवाल है. जबकि तीन मृतक पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव के रहने वाले हैं. जिनकी पहचान अरुण साह, चयन महतो और दीनानाथ कुमार के रुप में हुई है. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजन नेपाल रवाना हो गए.

बताया जाता है कि छठ पूजा के बाद चारों युवक नेपाल के शिवनगर में रहने वाली दीनानाथ की बहन के यहां प्रसाद देने कार से गए थे. प्रसाद देकर चारो युवक वापस मोतिहारी लौट रहे थे. उसी दौरान सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: 20 नक्सली आए.. 4 को सूली पर चढ़ाया.. शहादत का बदला बताकर चलते बने

मोतिहारी: नेपाल के रौतहट जिले में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में पूर्वी चंपारण के चार युवकों की मौत (Four Youths Died) हो गई. सभी मृतक पताही थाना क्षेत्र (Patahi Police Station Area) के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद युवकों के घर में चीख-पुकार मच गई. सभी युवक कार से नेपाल के चंद्रनिगाहपुर से गौर की तरफ लौट रहे थे. उसी दौरान कार की गति तेज होने के कारण झुनखुनवा चौक के समीप कार अनियंत्रित होकर पानी में पलट गई. जिससे चारो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- भागलपुर: नवगछिया में पिकअप वैन और जुगाड़ गाड़ी की जोरदार टक्कर, एक की हालत नाजुक

मृतकों में एक पताही थाना क्षेत्र के सरेया गोपाल का रहने वाला अमित कुमार जायसवाल है. जबकि तीन मृतक पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव के रहने वाले हैं. जिनकी पहचान अरुण साह, चयन महतो और दीनानाथ कुमार के रुप में हुई है. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजन नेपाल रवाना हो गए.

बताया जाता है कि छठ पूजा के बाद चारों युवक नेपाल के शिवनगर में रहने वाली दीनानाथ की बहन के यहां प्रसाद देने कार से गए थे. प्रसाद देकर चारो युवक वापस मोतिहारी लौट रहे थे. उसी दौरान सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: 20 नक्सली आए.. 4 को सूली पर चढ़ाया.. शहादत का बदला बताकर चलते बने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.