मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए चार आपराधिक घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है. चार विभिन्न मामलों का उद्भेदन करते हुए पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Five Miscreant Arrested in Motihari) है. संग्रामपुर थाना क्षेत्र में हुए पेट्रोल पंप लूट, घोड़ासहन में हुए लूट, पिपराकोठी में हुए हत्या और पहाड़पुर थाना क्षेत्र में हुए मोटरसाइकिल लूट के मामले का उद्भेदन किया गया है. पेट्रोल पंप लूट कांड में गिरफ्तार दो अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर लाखों की चोरी, आक्रोशित व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन
वहीं, घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी के कर्मचारी से लूटे गए 2 लाख रुपये में से 40 हजार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले 12 दिसंबर को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पंप से हुए 38 हजार लूट के मामले में कुमोद कुमार और अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी मुजफ्फरपुर जिला के देवरिया थाना क्षेत्र स्थित बंगरा गांव के रहने वाले हैं.
''इनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पहाड़पुर थाना क्षेत्र से हुए मोटरसाइकिल लूट के मामले में सिद्धार्थ उर्फ चुलबुल मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. चुलबुल गोविंदगंज थाना क्षेत्र के सलहा गांव का रहने वाला है. पिछले 18 मार्च को पिपराकोठी थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त दीपक पांडेय को भी गिरफ्तार किया गया है. दीपक पांडेय मधुबन थाना क्षेत्र के सलिमपुर का रहने वाला है. इसके ऊपर दो हत्या और एक आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.''- कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी