ETV Bharat / state

मोतिहारी में गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया डुमरा चौक, चिकेन शॉप पर हुई फायरिंग - ईटीवी भारत न्यूज

Motihari Crime News पूर्वी चंपारण जिला में अज्ञात बदमाशों ने चिकेन दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग करने का उद्देश्य इलाके में दशहत फैलाना था. फायरिंग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. लेकिन गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा गया. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में चिकन दुकान पर फायरिंग
मोतिहारी में चिकन दुकान पर फायरिंग
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 10:33 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक चिकेन दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैला दिया. NH 27 के डुमरा चौक के समीप संचालित चिकेन सेंटर पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग (Firing In Motihari) की. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. घटना को लेकर दुकान मालिक ने कोटवा पुलिस थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: पटना में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, छानबीन में जुटे एसएसपी

मीट का दाम पूछकर की हवाई फायरिंग: जानकारी के मुताबिक चिकन सेंटर पिपरा थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद अंसारी का है. अंसारी अपने दुकान पर था और ग्राहकों को डील कर रहा था. उसी दौरान डुमरिया घाट के तरफ से बाइक पर सवार दो युवक आए और दुकान पर रुककर मीट का दाम पूछा. उसके बाद दुकान के गल्ला से रुपया निकाल लिया. जिसका विरोध करने पर बाइक सवार बदमाश हवाई फायर करते हुए फरार हो गए. घटना के बाद दुकान मालिक ने थाने में शिकायत की.

"घटना की जानकारी मिली है. दुकानदार ने थाने में आवेदन दिया है. घटना की छानबीन की जा रही है. मौके पर पुलिस गयी थी. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा" - अनुज कुमार सिंह, कोटवा थानाध्यक्ष

पीड़ित ने थाने में दी लिखित शिकायत: फायरिंग की शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है. मौके पर पुलिस की एक टीम जांच के लिए गयी थी. दुकान मालिक से भी पूछताछ की गयी है. फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है. दुकानदार के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले को लेकर कोटवा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामले की जांच चल रही है. इधर, सरेआम गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक चिकेन दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैला दिया. NH 27 के डुमरा चौक के समीप संचालित चिकेन सेंटर पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग (Firing In Motihari) की. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. घटना को लेकर दुकान मालिक ने कोटवा पुलिस थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: पटना में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, छानबीन में जुटे एसएसपी

मीट का दाम पूछकर की हवाई फायरिंग: जानकारी के मुताबिक चिकन सेंटर पिपरा थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद अंसारी का है. अंसारी अपने दुकान पर था और ग्राहकों को डील कर रहा था. उसी दौरान डुमरिया घाट के तरफ से बाइक पर सवार दो युवक आए और दुकान पर रुककर मीट का दाम पूछा. उसके बाद दुकान के गल्ला से रुपया निकाल लिया. जिसका विरोध करने पर बाइक सवार बदमाश हवाई फायर करते हुए फरार हो गए. घटना के बाद दुकान मालिक ने थाने में शिकायत की.

"घटना की जानकारी मिली है. दुकानदार ने थाने में आवेदन दिया है. घटना की छानबीन की जा रही है. मौके पर पुलिस गयी थी. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा" - अनुज कुमार सिंह, कोटवा थानाध्यक्ष

पीड़ित ने थाने में दी लिखित शिकायत: फायरिंग की शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है. मौके पर पुलिस की एक टीम जांच के लिए गयी थी. दुकान मालिक से भी पूछताछ की गयी है. फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है. दुकानदार के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले को लेकर कोटवा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामले की जांच चल रही है. इधर, सरेआम गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.