मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में दो पट्टीदारों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. आपस में जमकर मारपीट हुआ और गोलियां भी चली (Firing In Motihari). गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रभारी एसडीपीओ रंजन कुमार अस्पताल पहुंचे और जख्मी से घटना के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- वैशाली : जमीन विवाद में मारपीट व गोलीबारी में छह लोग घायल, एक व्यक्ति को लगी गोली
जमीन विवाद में मारपीट: घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रुपडीह गांव की है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि रुपडीह के रहने वाले दो सगे भाई शंभू साह और भोला साह के परिवारों के बीच आज तक जमीन का बटवारा नहीं हुआ है. इसको लेकर के कई बार पंचायती भी हुआ, लेकिन शंभू साह पंचों की बात नहीं मानता है.
विवाद के दौरान चली गोली: एक माह पूर्व भी पंचायती हुआ था, लेकिन बात नहीं बनी. गुरुवार को शंभू साह अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ 15 कट्टा जमीन को जोतने गया था. जिसकी जानकारी मिलने पर भोला साह के पुत्र श्रीनारायण साह अपने परिवार के साथ रोकने पहुंचे. जहां विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. इसी बीच राजकिशोर साह अपने पास रखे हथियार से फायरिंग करने लगा. फायरिंग के दौरान एक गोली श्रीनारायण साह के पेट में लगी. दो राउंड फायरिग की बात बतायी जा रही है.
पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार: श्रीनारायण के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. उसके बाद जख्मी श्रीनारायण को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी श्रीनारायण साह ने बताया कि जबरदस्ती खेत जोत रहा था, रोकने गए हैं तो मारपीट किया. उसी दौरान राजकिशोर साह ने गोली मार दिया. प्रभारी सदर एसडीपीओ ने बताया कि दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद में गोली चली है. एक पक्ष के नारायण साह जख्मी हुए हैं. दोनों पक्षों के चार लोग हिरासत में लिए गए हैं. एक पक्ष के एक और दूसरे पक्ष के तीन लोगों को थाना पर लाया गया है.