मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण में यूरिया के लिए हाहाकार मचा (Fertilizer shortage in Motihari) हुआ है. खाद की इस कदर किल्लत है कि किसानों के बीच इसकी खरीदारी को लेकर मारामारी मची हुई है. इसी बीच संग्रामपुर प्रखंड के इफको बाजार में यूरिया के लिए लाइन में लगे किसानों के बीच आगे खड़े रहने को मारपीट (Farmers clashed during purchasing fertilizers) हो गई. वहां मौजूद अन्य किसानों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. फिर स्थानीय थाना से बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजकर यूरिया की बिक्री करायी गई.
ये भी पढ़ेंः 'केंद्र नहीं दे रहा है बिहार को कोटे के हिसाब से खाद, केंद्रीय मंत्री से मिलकर करेंगे शिकायत' : सर्वजीत कुमार
खाद के लिए लग रही लंबी कतारः मोतिहारी में यूरिया के लिए दुकानों पर अहले सुबह से किसानों की लंबी-लंबी कतार लग जा रही है. किसान दिनभर लाइनों में लगकर खाद की खरीदारी का इंतजार कर रहे हैं. इसके बावजूद किसानों के हाथ खाली रह जा रहे हैं. इस कारण किसानों का धैर्य जवाब दे रहा है. खाद की खरीदारी के लिए दिनभर सारा काम छोड़कर कतार में खड़े किसान झुंझलाहट के कारण जरा सी बात पर आपस में ही उलझ जा रहे हैं.
खाद मिलने की सूचना मिलते ही दुकान पर लग गई भीड़ः ताजा मामला संग्रामपुर प्रखंड की है. यहां इफको बाजार में यूरिया के लिए लाइन में लगे किसानों के बीच आपस में ही मारपीट हो गई. संग्रामपुर इफको बाजार में 800 बैग यूरिया आने की जानकारी जैसे ही किसानों को मिली, तो किसानों की भीड़ इफको बाजार में टूट पड़ी. महिला और पुरुषों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. इसी बीच कतार में खड़े किसानों के बीच आगे-पीछे का झंझट शुरू हो गया. यह बाता-बाती हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद तो जमकर लात घूसे चलने लगे.
कतार में आगे खड़ा रहने को लेकर हो गई झड़पः किसानों के बीच झड़प होने पर वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया. झड़प की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. फिर पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से यूरिया का वितरण कराया. बता दें कि पूरे जिले में यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ है. किसान यूरिया के लिए जगह-जगह सड़क जाम कर अपना विरोध जता रहे हैं.