मोतिहारी : पूर्वी चम्पारण जिला में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. मोतिहारी उत्पाद विभाग ने गोपालगंज और बेतिया की टीम के अलावा विभिन्न थानों की पुलिस के साथ मिलकर पूरे जिले में एक साथ शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया. जिस अभियान में 127 लीटर शराब के साथ कुल 124 लोगों को गिरफ्तार किया (Excise department arrested 124 people in Motihari) है. जिसमें 97 लोग शराब के नशे में पकड़े गए. जबकि 27 शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है
ये भी पढ़ें - बेवड़ों और शराब तस्करों पर रोहतास पुलिस की कार्रवाई, 63 नशेड़ी और स्मगलर गिरफ्तार
''सरकार के विशेष निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्पेशल टीम बनाकर छापेमारी की गई है. जिस अभियान में स्थानीय थाना के अलावा मोतिहारी, गोपालगंज और बेतिया के उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम शामिल थीं. छापेमारी अभियान के तहत गिरफ्तार किए गए सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जायेगा.''- अमृतेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण
डॉग स्क्वायड टीम की ली जा रही मदद : उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि इस अभियान में डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली गई. डॉग स्क्वायड टीम की मदद से शराब को ढूढने में सफलता मिल रही है. जो जमीन के अंदर भी गंध को सूंघकर शराब ढूंढ निकालने में सक्षम है. हालांकि, अभी उसे ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
124 लोग गिरफ्तार : बता दें कि राज्य स्तर पर शराब पीने वाले और शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सरकार के निर्देश पर जिला में भी बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई. शराब की बिक्री और सेवन के मामले में चिन्हित संवेदनशील जगहों पर छापेमारी की गई. जिस दौरान 127 लीटर शराब के अलावा 124 लोग गिरफ्तार किए गए.