ETV Bharat / state

मोतिहारी: तस्करों और SSB के बीच मुठभेड़ में 3 जवान जख्मी, तीन स्मगलर गिरफ्तार - etv bihar news

रक्सौल में तस्करों और एसएसबी जवानों के बीच झड़प (Encounter Between Smugglers And SSB Jawans in Raxaul) हो गई. तस्कर कपड़ा तस्करी करके नेपाल ले जा रहे थे. जिसे पकड़ने के बाद तस्करों ने एसएसबी जवानों पर हमला कर दिया. घटना में एसएसबी के तीन जवान जख्मी हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

रक्सौल में तस्करों और एसएसबी जवानों के बीच झड़प
रक्सौल में तस्करों और एसएसबी जवानों के बीच झड़प
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 9:01 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 9:20 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के भारत नेपाल बॉडर (India Nepal Border) पर स्थित रक्सौल के भेलाही सीमा के समीप तस्करों और एसएसबी जवानों के बीच झड़प हो गई. तस्कर पिकअप पर कपड़ा तस्करी करके नेपाल ले जा रहे थे. जिसे एसएसबी ने पकड़ लिया. जिसके बाद काफी संख्या में पहुंचे तस्करों के समूह ने एसएसबी जवान पर हमला कर दिया. जिस दौरान एसएसबी को हवाई फायरिंग कर जान बचानी पड़ी. हालांकि, इस बीच तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया और पिकअप पर लदे कपड़ा को जब्त कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- रोहतास में लेवी वसूली करने वाला कुख्यात नक्सली मोहन बिंद गिरफ्तार, SSB और पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली सफलता

तस्करों और SSB जवानों के बीच मुठभेड़ : घटना में एसएसबी के तीन जवान जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि भेलाही पंचायत के कुकुहिया में तस्करों पर नकेल कसने के लिए एसएसबी ने गश्ती तेज कर दी है. इसी क्रम में पिकअप से तस्करी का कपड़ा लेकर नेपाल जा रहे कपड़ा तस्कर को एसएसबी के जवानों ने रोका और कपड़ा जब्त कर लिया. जब्त कपड़ा को छुड़ाने के लिए 50 से ज्यादा के संख्या में तस्कर के समर्थक लाठी-डंडे के साथ आए और एसएसबी को घेर लिया. लेकिन एसएसबी के जवान डटे रहे.

तीन तस्कर गिरफ्तार : जब तस्कर और उनके समर्थक हमलावर हो गए तो एसएसबी के जवानों ने एक राउंड फायरिंग की. घटना की जानकारी मिलते ही भेलाही ओपी प्रभारी मनोज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. उसके बाद एसएसबी और भेलाही ओपी की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. एसएसबी कमांडेंट विकास कुमार (SSB Commandant Vikas Kumar) ने कहा कि- जवानों ने आत्मरक्षा में एक राउंड फायरिंग किया है. भेलाही के धर्मवीर चौरसिया, संदीप कुमार और मुशहरवा के अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी के जख्मी सब इंस्पेक्टर दीपक दारा, जवान मोहित धुर्वे, जवान चींटीकला बरहालु बाबू का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के भारत नेपाल बॉडर (India Nepal Border) पर स्थित रक्सौल के भेलाही सीमा के समीप तस्करों और एसएसबी जवानों के बीच झड़प हो गई. तस्कर पिकअप पर कपड़ा तस्करी करके नेपाल ले जा रहे थे. जिसे एसएसबी ने पकड़ लिया. जिसके बाद काफी संख्या में पहुंचे तस्करों के समूह ने एसएसबी जवान पर हमला कर दिया. जिस दौरान एसएसबी को हवाई फायरिंग कर जान बचानी पड़ी. हालांकि, इस बीच तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया और पिकअप पर लदे कपड़ा को जब्त कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- रोहतास में लेवी वसूली करने वाला कुख्यात नक्सली मोहन बिंद गिरफ्तार, SSB और पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली सफलता

तस्करों और SSB जवानों के बीच मुठभेड़ : घटना में एसएसबी के तीन जवान जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि भेलाही पंचायत के कुकुहिया में तस्करों पर नकेल कसने के लिए एसएसबी ने गश्ती तेज कर दी है. इसी क्रम में पिकअप से तस्करी का कपड़ा लेकर नेपाल जा रहे कपड़ा तस्कर को एसएसबी के जवानों ने रोका और कपड़ा जब्त कर लिया. जब्त कपड़ा को छुड़ाने के लिए 50 से ज्यादा के संख्या में तस्कर के समर्थक लाठी-डंडे के साथ आए और एसएसबी को घेर लिया. लेकिन एसएसबी के जवान डटे रहे.

तीन तस्कर गिरफ्तार : जब तस्कर और उनके समर्थक हमलावर हो गए तो एसएसबी के जवानों ने एक राउंड फायरिंग की. घटना की जानकारी मिलते ही भेलाही ओपी प्रभारी मनोज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. उसके बाद एसएसबी और भेलाही ओपी की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. एसएसबी कमांडेंट विकास कुमार (SSB Commandant Vikas Kumar) ने कहा कि- जवानों ने आत्मरक्षा में एक राउंड फायरिंग किया है. भेलाही के धर्मवीर चौरसिया, संदीप कुमार और मुशहरवा के अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी के जख्मी सब इंस्पेक्टर दीपक दारा, जवान मोहित धुर्वे, जवान चींटीकला बरहालु बाबू का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है.

Last Updated : Jul 14, 2022, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.