ETV Bharat / state

मोतिहारी: भुखमरी की कगार पर पहुंचे रिक्शा चालक, सवारी के इंतजार में बीत जाता है समय

कोरोना संक्रमण को लेकर मार्च में हुए लॉकडाउन के कारण रिक्शा चालक पहले से ही बेजार थे. अनलॉक में सामान्य होते हालातों के बीच बढ़ते संक्रमण के कारण राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा की गई. इससे रिक्शा चालकों पर काफी बुरा असर पड़ा है.

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 7:16 PM IST

RICKSHAW PULLER
RICKSHAW PULLER

मोतिहारी: लॉकडाउन और अनलॉक सिस्टम के बीच रिक्शा चालकों की जिंदगी पिस रही है. जुलाई में लॉकडाउन खत्म हो जाने के बाद जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा था. कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. इसके बाद रिक्शा चालकों पर शामत आ गई है.

परेशानी का सामना करते रिक्शा चालक
रिक्शा चालकों को सवारी नहीं मिल रही है. एक चौक से दूसरे चौक पर सवारी के लिए रिक्शा चालक चक्कर लगाते रहते हैं. लेकिन सवारी मिलती नहीं है. कोरोना और लॉकडाउन के कारण लोग घर से बाहर निकल नहीं रहे हैं, निकलते भी हैं, तो अपनी सवारी से. इससे रिक्शा चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

RICKSHAW PULLER
सवारी का इंतजार करते रिक्शा चालक

घर परिवार का हाल बेहाल
किसी-किसी दिन रिक्शा चालकों को एक पैसे की आमदनी भी नहीं हो पाती है. शहर में अधिकांश रिक्शा चालक भाड़े पर रिक्शा लेकर चलाते हैं. ऐसे में रिक्शा मालिकों का भाड़ा भी बाकी रह जाता है. रिक्शा चालकों के घर परिवार का हाल बेहाल है.

RICKSHAW PULLER
खाली बैठे रिक्शा चालक

भुखमरी की कगार पर रिक्शा चालक
लॉकडाउन के कारण बेबस रिक्शा चालकों ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सभी लोग परेशान हैं. वहीं कोरोना और लॉकडाउन ने उनलोगों को भुखमरी की कगार पर खड़ा कर दिया है. लॉकडाउन के कारण सवारी नहीं मिल रही, ऐसे में रिक्शा मालिक को भाड़ा देना मुश्किल हो गया है.

RICKSHAW PULLER
सवारी के इंतजार में रिक्शा चालक

मुश्किल से चल रहा गुजारा
सवारी के खोज में एक चौक से दूसरे चौक तक चक्कर लगाने के बाद गांधी चौक पहुंचे रिक्शा चालक दिलीप मांझी ने बताया कि काफी मुश्किल से गुजारा चल रहा है. कमाई हो नहीं पा रही है. पिछले ढाई घंटों से कई चौक चौराहों पर सवारी की खोज में चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन अबतक एक भी सवारी नहीं मिली है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लॉकडाउन की मार से बेजार रिक्शा चालक
एक तो पहले से ही रिक्शा चालक कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन की मार से बेजार है. अनलॉक में बिहार में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने भी लगी थी,लेकिन अनियंत्रित संक्रमण को देखते हुए बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी. रिक्शा चालकों पर इसकी मार काफी ज्यादा पड़ी है.

RICKSHAW PULLER
रिक्शा चालक

दुविधा में रिक्शा चालकों की जिंदगी
दिनभर सवारी के इंतजार में सड़कों की खाक छानते रिक्शा चालकों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. कभी कमाई हो भी जाती है तो रिक्शा मालिक को रिक्शा का भाड़ा देने में ही पैसे खर्च हो जाते है. अब रिक्शा मालिक को पैसे दें या घर परिवार के भोजन का इंतजाम करें, इसी दुविधा में रिक्शा चालकों की जिंदगी कट रही है.

RICKSHAW PULLER
रिक्शा चालक

मोतिहारी: लॉकडाउन और अनलॉक सिस्टम के बीच रिक्शा चालकों की जिंदगी पिस रही है. जुलाई में लॉकडाउन खत्म हो जाने के बाद जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा था. कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. इसके बाद रिक्शा चालकों पर शामत आ गई है.

परेशानी का सामना करते रिक्शा चालक
रिक्शा चालकों को सवारी नहीं मिल रही है. एक चौक से दूसरे चौक पर सवारी के लिए रिक्शा चालक चक्कर लगाते रहते हैं. लेकिन सवारी मिलती नहीं है. कोरोना और लॉकडाउन के कारण लोग घर से बाहर निकल नहीं रहे हैं, निकलते भी हैं, तो अपनी सवारी से. इससे रिक्शा चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

RICKSHAW PULLER
सवारी का इंतजार करते रिक्शा चालक

घर परिवार का हाल बेहाल
किसी-किसी दिन रिक्शा चालकों को एक पैसे की आमदनी भी नहीं हो पाती है. शहर में अधिकांश रिक्शा चालक भाड़े पर रिक्शा लेकर चलाते हैं. ऐसे में रिक्शा मालिकों का भाड़ा भी बाकी रह जाता है. रिक्शा चालकों के घर परिवार का हाल बेहाल है.

RICKSHAW PULLER
खाली बैठे रिक्शा चालक

भुखमरी की कगार पर रिक्शा चालक
लॉकडाउन के कारण बेबस रिक्शा चालकों ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सभी लोग परेशान हैं. वहीं कोरोना और लॉकडाउन ने उनलोगों को भुखमरी की कगार पर खड़ा कर दिया है. लॉकडाउन के कारण सवारी नहीं मिल रही, ऐसे में रिक्शा मालिक को भाड़ा देना मुश्किल हो गया है.

RICKSHAW PULLER
सवारी के इंतजार में रिक्शा चालक

मुश्किल से चल रहा गुजारा
सवारी के खोज में एक चौक से दूसरे चौक तक चक्कर लगाने के बाद गांधी चौक पहुंचे रिक्शा चालक दिलीप मांझी ने बताया कि काफी मुश्किल से गुजारा चल रहा है. कमाई हो नहीं पा रही है. पिछले ढाई घंटों से कई चौक चौराहों पर सवारी की खोज में चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन अबतक एक भी सवारी नहीं मिली है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लॉकडाउन की मार से बेजार रिक्शा चालक
एक तो पहले से ही रिक्शा चालक कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन की मार से बेजार है. अनलॉक में बिहार में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने भी लगी थी,लेकिन अनियंत्रित संक्रमण को देखते हुए बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी. रिक्शा चालकों पर इसकी मार काफी ज्यादा पड़ी है.

RICKSHAW PULLER
रिक्शा चालक

दुविधा में रिक्शा चालकों की जिंदगी
दिनभर सवारी के इंतजार में सड़कों की खाक छानते रिक्शा चालकों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. कभी कमाई हो भी जाती है तो रिक्शा मालिक को रिक्शा का भाड़ा देने में ही पैसे खर्च हो जाते है. अब रिक्शा मालिक को पैसे दें या घर परिवार के भोजन का इंतजाम करें, इसी दुविधा में रिक्शा चालकों की जिंदगी कट रही है.

RICKSHAW PULLER
रिक्शा चालक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.