मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में बारिश (Rain in Motihari) से एक तरफ पिछले कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. सोमवार को मानसून एकबार फिर सक्रिय दिखा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में खूब झमाझम बारिश हुई. खेतों में लगे धान की बिचड़ों को इस बारिश से काफी फायदा हुआ है. वहीं सब्जी के फसलों को नुकसान होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- सावधान! गंडक बराज से छोड़ा गया 3 लाख क्यूसेक पानी, निचले इलाकों में अलर्ट
खेतों में लगे बारिश के पानी से धान की रोपाई शुरू हो गई. साथ ही जिन खेतों में धान की रोपनी हो चुकी थी और वो खेतों में पानी बिना मुरझा रहे थे वो बारिश का पानी पाकर जी उठे. जिला के सभी प्रखंडों में बारिश होने की जानकारी मिली है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस बारिश से किसानों को काफी फायदा होगा. खेतों में धान की रोपनी के लिए खेतों में काफी पानी जमा हो गया है.
बता दें कि मोतिहारी में कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी. जिसके चलते खेतों में धान की रोपाई अटक गई थी. कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाकर डीजल और लाइट के जरिए पटवन करके खेतों को सींचा लेकिन बारिश नहीं होने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था. धान को जिलाने के लिए पानी के लिए डीजल जलाना पड़ रहा है. लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.