मोतिहारी: पुलिस सप्ताह को लेकर पूर्वी चंपारण में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पुलिस सप्ताह को लेकर एसपी नवीन चंद्र झा ने एसडीपीओ और सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की.
बैठक में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को पुलिस सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन जांच करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही परिवहन नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा है. उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल को लेकर मास्क जांच का भी निर्देश दिया.
वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश
बैठक में एसपी नवीन चंद्र झा ने सभी थाना प्रभारियों को परिवहन नियमों का पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने बाइक चालकों के हेलमेट और अन्य कागजातों की जांच करने के लिए कहा है. इसके साथ ही बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहनों से चल रहे लोगों की जांच करने का भी निर्देश दिया. एसपी ने कोविड टीकाकरण से वंचित पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को टीका लेने के लिए कहा.
बैठक में एसपी नवीन चंद्र झा ने थानाध्यक्षों से कहा कि पुलिस सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाएं. लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी करें. परिवहन नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जाए.