मोतिहारी: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू है. वहीं, इसे सख्ती से पालन कराने में पूर्वी चंपारण जिला कि पुलिस अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक तरफ जहां लाखों रुपये वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया है. वहीं, कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. जबकि सोशल मीडिया पर भ्रामक और सौहार्द बिगाड़ने वाली खबरों को फैलाने वालों पर भी जिला पुलिस ने कार्रवाई की है.
जिला पुलिस कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लॉक डाउन में लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. अति आवश्यक परस्थिति में मास्क पहन कर घर से बाहर निकलने की सलाह दे रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पुलिस करवा रही है. वहीं लॉक डाउन में बेवजह घूमने वालों पर जुर्माना भी लगाया है. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन के 180 मामले दर्ज हुए हैं.
अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के मुताबिक पुलिस ने 180 मामले दर्ज करते हुए 187 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि बिना पास के वाहन चलाने वाले चालकों से 85 लाख रुपया जुर्माना वसूला गया है. वहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले 18 लोगों पर कार्रवाई की गई है. जिसमें 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. बता दें कि लॉकडाउन फर्स्ट से लेकर लॉकडाउन 3.0 तक पुलिस की मुस्तैदी से जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में काफी मदद मिली है.