पूर्वी चम्पारण(रक्सौल): समस्तीपुर रेल मंडल (Samastipur Railway Division) के अंतर्गत रक्सौल रेलवे स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण किया (Inspection of Raxaul Railway Station) गया. निरीक्षण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने किया. इस दौरान यात्रियों ने अपने कई मांगों से अवगत कराया. खासतौर पर रक्सौल से पटना तथा पटना से रक्सौल के लिए रात्रि में एक ट्रेन चलाए जाने की मांग की गई. साथ ही यात्रियों ने रक्सौल रेलवे क्रासिंग संख्या 33 और 34 के बीच ओवर ब्रिज बनाने की मांग किया है. महिलाओं ने दो नम्बर प्लेटफार्म पर कोई महिला शौचालय नहीं होने की शिकायत की. जिस पर महाप्रबंधक ने शौचालच बनाने का निर्देश जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने थावे-छपरा रेलखंड का किया निरीक्षण
स्टेशन का निरीक्षण किया: वार्षिक निरीक्षण के दौरान पूर्व महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने रनिंग रूम तथा रेल इन्जीनियरिंग का भी निरीक्षण किया. जिसके बाद प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें बोलते हुए उन्होंने कहा कि स्टेशन पर संरक्षा की दृष्टि से स्टेशन यार्ड, पॉइंट एवं क्रॉसिंग तथा 33 और 34 नम्बर गुमटी ढाला का निरीक्षण किया गया. यह गुमटी अन्तर्राष्ट्रीय इण्डो नेपाल के बीच रेलवे क्रांसिग गुमटी है. ऐसे में अधिकारियों को इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए है.
रेलवे कॉलोनी की हालत जर्जर: निरीक्षण टीम रेलवे कॉलोनी भी पहुंची. कॉलोनी का सालों से मेंटीनेंस नहीं हुआ है. जिस वजह से घर जर्जर हालत में है. यहां रहने वाले रेलवे कर्मचारियों ने अधिकारियों को बताया कि बरसात के दिन में छत से पानी टपकता है. जिस वजह से काफी पेरशानी का सामना करना पड़ता है. यहां रहने वाले परिवारों ने अधिकारियों से घर मरम्मत कराने की मांग की है. इसके अलावा बाटा चौक से रेलवे स्टेशन रोड तक बनने वाली पुलियों का निर्माण भी नहीं हो सका है. जिस वजह से आए दिन दुर्घटनाओं होते रहती है.
गौरतलब है कि जीएम अनुपम शर्मा का यह वार्षिक दौरा संरक्षा एवं सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा रेल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए किया गया था. इस वार्षिक निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबन्धक के साथ सीसीएम मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, मुख्य परिचालन प्रबंधक सलिल कुमार झा, डीआरएम आलोक अग्रवाल, सीनियर डीसीएम चन्द्र शेखर प्रसाद सहित अन्य रेलवे अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: गया जंक्शन का पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण, कहा- 'यात्री की सुविधा और सेफ्टी पर रेलवे का फोकस'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP