मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के एक डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों का स्वास्थ्य केंद्र के अंदर डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मोतिहारी के एक पीएचसी में कोविड 19 के टीकाकरण के शुभारंभ के दिन की यह वीडियो बताया जा रहा है. टीकाकरण के शुभारंभ के बाद मोतिहारी सदर प्रखंड के सजावट वाले रूम में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने जम कर ठुमके लगाए. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
![पीएचसी में डांस करते डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mot-04-viral-video-visual-thumbnails-bh10052_02022021220045_0202f_1612283445_862.jpg)
फिल्मी गीत पर आशा कार्यकर्ता के साथ थिरक रहे हैं प्रभारी
हिंदी फिल्म की गीत पर मोतिहारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी श्रवण पासवान पीएचसी के आशा कार्यकर्ता के साथ नाचते नजर आ रहे हैं. कोविड टीकाकरण के शुभारंभ कार्यक्रम के बाद लगे स्पीकर पर पीएचसी प्रभारी के आदेश पर गीत बजाया गया. गीत बजते ही चिकित्सक और टीकाकरण कार्य में लगे स्वास्थ्यकर्मी मस्ती के मूड में आ गए. फिर ऊंचे आवाज में बज रहे गीत पर सभी थिरकने लगे. डॉक्टर और आशा कार्यकर्ता दोनों ने इस दौरान समां बांध दिया.
ये भी पढ़ें- वैशाली में एक साथ 8 हजार मुर्गों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका से सहमे लोग
टीकाकरण के शुभारंभ पर हुई पीएचसी में मस्ती
कोविड टीकाकरण की शुरुआत के अवसर पर हुए डांस प्रोग्राम का लुत्फ स्वास्थ्यकर्मियों ने भी उठाया. अपने प्रभारी को नाचते देख स्वास्थ्यकर्मियों ने भी हौसला बढ़ाने के लिए तालियां बजाना शुरू कर दिया. फिर डांस की महफिल पूरी तरह से सज गयी. बीच-बीच में डांस कर रही स्वास्थ्यकर्मी का हौसला बढ़ाने के लिए चिकित्सा प्रभारी श्रवण पासवान भी डांस करते हुए बोल रहे हैं.
इस डांस कार्यक्रम को वहां उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी ने रिकॉर्ड कर लिया. अब वह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो की सच्चाई के बारे में जानकारी लेने के लिए पीएचसी प्रभारी श्रवण पासवान से ईटीवी भारत ने संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सकी.
नोट : ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता