ETV Bharat / state

मोतिहारी: लॉकडाउन के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के लिए डीएम और एसपी ने की बैठक

राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. लॉकडाउन की जारी गाइडलाइंस का अनुपालन कराने को लेकर पूर्वी चम्पारण डीएम और एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

बैठक करते डीएम और एसपी
बैठक करते डीएम और एसपी
author img

By

Published : May 5, 2021, 5:51 AM IST

पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी): राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार ने 10 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा मंगलवार को कर दी. लॉकडाउन की जारी गाइडलाइंस का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ने संयुक्त रुप से बैठक की. बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ,थानाध्यक्ष वीसी के माध्यम के जुड़े हुए थे. बैठक में डीएम ने लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़े: बक्सर: लॉकडाउन की घोषणा होते ही सहमे दैनिक मजदूरी करने वाले लोग

सभी सरकारी और गैरसरकारी कार्यालय रहेंगे बंद
सरकार के निर्देश के आलोक में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला में 15 मई तक सभी सरकारी और गैरसरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त सड़क पर चलना प्रतिबंधित रहेगा और दुकानें भी बंद रहेगी. वहीं आम लोगों को रोड पर चलने की इजाजत नहीं होगी.

ये भी पढ़े: कैमूर: भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, आठ लोग हुए घायल

लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए
डीएम और एसपी ने राज्य सरकार के स्तर से जारी गाइड लाइन्स की जानकारी देते हुए कई निर्देश दिए. गाइड लाइन के अनुसार लॉकडाउन के दौरान गरीबों व वंचित लोगों को देय सुविधा को लेकर सभी बीडीओ और सीओ को डीएम ने निर्देशित किया हैं. उन्होंने कहा कि मई महीने का राशन का अनाज पीडीएस दुकानों से मुफ्त मिलेगा. राज्य सरकार ने गरीबों को ग्रामीण इलाके में मनरेगा के तहत काम देने का भी एलान किया है.

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को कहा कि अपने-अपने क्षेत्र मे लॉकडाउन के गाईड लाइन का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया जाय. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने सभी थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर हाल में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित किया जाय.

पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी): राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार ने 10 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा मंगलवार को कर दी. लॉकडाउन की जारी गाइडलाइंस का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ने संयुक्त रुप से बैठक की. बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ,थानाध्यक्ष वीसी के माध्यम के जुड़े हुए थे. बैठक में डीएम ने लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़े: बक्सर: लॉकडाउन की घोषणा होते ही सहमे दैनिक मजदूरी करने वाले लोग

सभी सरकारी और गैरसरकारी कार्यालय रहेंगे बंद
सरकार के निर्देश के आलोक में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला में 15 मई तक सभी सरकारी और गैरसरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त सड़क पर चलना प्रतिबंधित रहेगा और दुकानें भी बंद रहेगी. वहीं आम लोगों को रोड पर चलने की इजाजत नहीं होगी.

ये भी पढ़े: कैमूर: भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, आठ लोग हुए घायल

लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए
डीएम और एसपी ने राज्य सरकार के स्तर से जारी गाइड लाइन्स की जानकारी देते हुए कई निर्देश दिए. गाइड लाइन के अनुसार लॉकडाउन के दौरान गरीबों व वंचित लोगों को देय सुविधा को लेकर सभी बीडीओ और सीओ को डीएम ने निर्देशित किया हैं. उन्होंने कहा कि मई महीने का राशन का अनाज पीडीएस दुकानों से मुफ्त मिलेगा. राज्य सरकार ने गरीबों को ग्रामीण इलाके में मनरेगा के तहत काम देने का भी एलान किया है.

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को कहा कि अपने-अपने क्षेत्र मे लॉकडाउन के गाईड लाइन का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया जाय. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने सभी थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर हाल में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित किया जाय.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.