ETV Bharat / state

मोतिहारी: DM-SP ने क्वारंटीन सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश

क्वारंटीन सेंटरों से आ रही कुव्यवस्था की शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है. डीएम और एसपी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं.

डीएम और एसपी ने किया क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण
डीएम और एसपी ने किया क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण
author img

By

Published : May 21, 2020, 12:54 PM IST

मोतिहारी: राज्य में प्रवासियों के आगमन का सिलसिला लगातार जारी है. उन्हें आवासित करने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. इस क्रम में चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्वारंटीन सेंटरों पर पहुंचे.

motihari
सेंटर पर रह रहे लोगों से बात करते डीएम

डीएम और एसपी ने सेंटरों की व्यवस्था का मुआयना किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सेंटर में रह रहे लोगों से बात की और सुविधाओं के बारे में पूछा. डीएम और एसपी ने प्रखंड क्षेत्र के पानापुर रंजीता पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के अलावा गांधी उच्चतर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया.

motihari
क्वारंटीन सेंटर का नजारा

डीएम ने की श्रमदान की अपील
निरीक्षण के क्रम में डीएम और एसपी ने आवासित प्रवासी मजदूरों से सेंटर के सुरक्षा की जानकारी ली. साथ ही उनकी समस्याओं के निजात को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए. मौके पर डीएम ने सेंटरों पर रह रहे प्रवासी मजदूरों से आवासन काल में श्रमदान करने की अपील की. जायजा लेने के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि सेंटर पर डिग्निटी किट की व्यवस्था, मेस कमिटी का गठन, शौचालय, पीने का पानी और भोजन की संतोषप्रद व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के समन्वय से सेंटरों की कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसमें प्रवासी मजदूर भी सहयोग कर रहे हैं.

मोतिहारी: राज्य में प्रवासियों के आगमन का सिलसिला लगातार जारी है. उन्हें आवासित करने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. इस क्रम में चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्वारंटीन सेंटरों पर पहुंचे.

motihari
सेंटर पर रह रहे लोगों से बात करते डीएम

डीएम और एसपी ने सेंटरों की व्यवस्था का मुआयना किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सेंटर में रह रहे लोगों से बात की और सुविधाओं के बारे में पूछा. डीएम और एसपी ने प्रखंड क्षेत्र के पानापुर रंजीता पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के अलावा गांधी उच्चतर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया.

motihari
क्वारंटीन सेंटर का नजारा

डीएम ने की श्रमदान की अपील
निरीक्षण के क्रम में डीएम और एसपी ने आवासित प्रवासी मजदूरों से सेंटर के सुरक्षा की जानकारी ली. साथ ही उनकी समस्याओं के निजात को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए. मौके पर डीएम ने सेंटरों पर रह रहे प्रवासी मजदूरों से आवासन काल में श्रमदान करने की अपील की. जायजा लेने के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि सेंटर पर डिग्निटी किट की व्यवस्था, मेस कमिटी का गठन, शौचालय, पीने का पानी और भोजन की संतोषप्रद व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के समन्वय से सेंटरों की कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसमें प्रवासी मजदूर भी सहयोग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.