मोतिहारी :शहरको मॉडल टाउन बनाने के लिए नगर विकास विभाग कार्य योजना बना रहा है. इसकी जानकारी बिहार नगर विकास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा ने नगर भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में दी.दरअसल, मोतिहारी के इतिहाससे जुड़ीमोतीझील को अपने पुराने स्वरूप में लाने के लिए झील के विकास का कार्य का शुभारम्भ किया गया.
मोतीझील के सौंदर्यीकरण का कार्यारम्भ बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा और पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने किया. गौरतलब है कि मोतीझील के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंपारण सत्याग्रह वर्ष के समापन के मौके पर 10 अप्रैल 2018 को किया था. लगभग 10 महीने के बाद इसका कार्यारम्भ किया गया है.
पहले चरण में मोतीझील के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग ने 30 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. मोतीझील के सौंदर्यीकरण में लगभग 200 करोड़ रुपयेखर्च होने का अनुमान है. झील के पानी को शुद्ध और साफ करने के लिए दो सिवरेज प्लांट भी लगाए जाएंगे.