मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र में मधुआहां वृत्त स्थित बाबा बैद्यनाथ फ्यूल सेंटर पेट्रोल पंप पर बाइक सवार चार अपराधियों ने लूटपाट की (Criminals Looted Petrol Pump In Motihari). इस दौरान अपराधियों ने पंप के नोजल मैन का बैग छीन लिया. जिसमें बिक्री के पैसे रखे हुए थे. इस घटना के बाद दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और मौक से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें-पटना में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी में करोड़ों की लूट, 8 किलो सोना लेकर लुटेरे फरार
प्रेट्रोल पंप से लूट: घटना की जानकारी मिलने के बाद पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह और राजेपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली. घटना के संबंध में नोजल मैन संतोष कुमार और विनोद कुमार ने बताया कि लाल और काले रंग के दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश उनके पास पहुंचे. जिसके बाद बदमाशों ने हवाई फायरिंग किया और दोनों नोजल मैन के पास से तेल बिक्री के लगभग 40 हजार रुपया लूट लिया और पूरब दिशा की ओर भाग गए. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए चार राउंड फायरिंग भी की.
जांच में जुटी पुलिस: इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह और राजेपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. और जानकारी ली. पुलिस पदाधिकारियों ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान शुरू कर दी है. घटना के संबंध में डीएसपी ने कहा कि वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान हो गई है. जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP