मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले के बेलगाम अपराधियों ने पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती देते हुए चकिया थाना क्षेत्र में बंधन बैंक लूट लिया. चकिया शहर के साहेबगंज रोड में वर्धन काम्प्लेक्स स्थित बंधन बैंक में शुक्रवार को हथियार से लैस दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ग्यारह लाख कैश लूट लिया.
घटना की सूचना मिलने पर एसपी उपेन्द्र शर्मा बैंक पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. एसपी ने कहा कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. डीएसपी शैलेन्द्र कुमार सहित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
'फिल्मी अंदाज में डकैती'
अपराधियों ने जिस हिसाब से घटना को अंजाम दिया वह किसी फिल्मी घटना सा प्रतीत होता है. बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी बंधन बैंक में पहुंचे. अपराधियों ने पहले बैंक के गेट पर ड्यूटी में तैनात एस एंड आईबी कंपनी के गार्ड मो. हासिम को अपने कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने बैंक गार्ड के बंदूक को भी छीन लिया. गार्ड का बंदूक लेकर बैंक में प्रवेश करने के बाद अपराधियों ने बैंक के सभी स्टाफ को अपने कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने कैश काउंटर पर मौजूद बैंक कर्मी विक्की कुमार को अपने कब्जे में लेकर 10 लाख 94 हजार कैश लूट लिया. लूटपाट के दौरान एक अपराधी बैंक के गेट के शटर को बंद कर वहीं निगरानी में खड़ा रहा. बैंक लूटने के बाद जाते समय अपराधियों ने बैंक गार्ड के बंदूक को तोड़ कर बैंक में ही फेंक दिया. साथ ही अपराधियों ने बैंक के तीन स्टाफ के मोबाइल को भी लूट लिया.
![motihari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4432479_.jpg)
गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी
घटना की सूचना मिलने पर एसपी, चकिया डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस बैंक पहुंची और जांच में जुट गई. एसपी ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और बैंक कर्मियों से घटना की जानकारी ली. एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि अपराधियों का सुराग मिला है. जिसके आधार पर जांच की जा रही है.
![motihari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4432479_-3.jpg)