मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को जानवरों की तरह दोनों हाथ और पैर पकड़कर कुछ युवक सड़क पर घसीटते हुए लेकर जा रहे हैं. जानवरों की तरह टांगा गया युवक पर पत्नी से मारपीट का आरोप है.
पढ़ें- Muzaffarpur News: महिला से पर्स छीनना पड़ा महंगा, लोगों ने लात-घूसों से जमकर पीटा, देखें VIDEO
मोतिहारी में युवक को जानवरों की तरह बांधकर घसीटा: दरअसल युवक को अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना महंगा पड़ा. युवक को उसके साले और साढू द्वारा सजा दिए जाने की बात बतायी जा रही है. बताया जाता है कि पलनवा थाना क्षेत्र के युवक की शादी तीन वर्ष पहले रक्सौल थाना क्षेत्र में हुई थी. शादी के बाद पत्नी अक्सर अपने बहनोई से फोन पर बात करती थी.
इस बात को लेकर पति पत्नी में था विवाद: इस बात को लेकर कई बार पंचायती भी हुई. दो महीना पहले हुए पंचायती में मामले को खत्म कर दिया गया, लेकिन युवक की पत्नी ने अपने बहनोई से बात करना बंद नहीं किया. दो दिन पूर्व युवक ने अपनी पत्नी को साढू से बात करते पकड़ लिया. जिस कारण पति पत्नी के बीच विवाद हुआ. उसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई. मायके में पत्नी ने अपने भाई और बहनोई से पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. उसके बाद भाई और बहनोई युवक के घर पहुंचे.
मारपीट का वीडियो वायरल: उसके बाद तो युवक के साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया गया. उसके पैर को उसके कपड़े से बांधा गया और जानवरों की तरह टांग कर घसीटते हुए खेत के रास्ते आम के बगीचा में ले जाया गया, जहां सभी ने उसकी जमकर पिटाई की. मारपीट का यह वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया है.
पुलिस को आवेदन का इंतजार: वायरल वीडियो में दिख रहे युवक पत्नी के बहनोई और उसका भाई हैं. ससुराल वालों ने पीट पीटकर युवक को अधमरा कर दिया. वहीं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा में बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जांच हो रही है.
"वायरल वीडियो पालनवा थाना क्षेत्र का है. पीड़ित युवक का इलाज कराया जा रहा है. पीड़ित की तरफ से आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी."- कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी