मोतिहारीः बिहार के पूर्व चंपारण जिले के सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में आत्महत्या कर ली. बीमार होने के कारण उसे जेल से सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था. जहां वह कैदी वार्ड में आत्महत्या कर ली. मृत कैदी गोपाजगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का रहने वाला एहसान अली था. घटना की जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी श्रेष्ठ अनुपम और एएसपी श्रीराज हॉस्पीटल पहुंचे और घटना की पड़ताल की.
ये भी पढ़ें- दरभंगा मंडल कारा में कैदी ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप
सदर अस्पताल में कैदी ने की आत्महत्या: बताया जाता है कि अहसान अली मोतिहारी सेंट्रल जेल में आजीवन कैद की सजा काट रहा था. उसकी तबियत खराब होने पर जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन बुधवार को उसकी तबीयत कुछ ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कैदी वार्ड में उसका इलाज चल रहा था. लेकिन गुरुवार को एहसान अली का शव मिला. कैदी वार्ड के गार्ड ने सदर अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ जेल प्रशासन को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद नगर थाना को घटना की जानकारी दी गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. जानकारी मिलने पर एसडीओ और एएसपी भी पहुंचे. पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है. सदर अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दूबे के अनुसार एहसान अली को जेल प्रशासन ने कल भर्ती कराया था. वह मानसिक रुप से काफी परेशान था. उसका इलाज चल रहा था. लेकिन आज उसने सदर अस्पताल के कैदी वार्ड के शौचालय में आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, तो पुलिस आई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. डीएसपी श्रीराज ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
"कैदी वार्ड में एक कैदी ने आत्महत्या कर ली है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. घटना की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा."- अंजनी कुमार, सिविल सर्जन, सदर अस्पताल, मोतिहारी