ETV Bharat / state

Liquor recovered in Motihari : आरजेडी का बोर्ड और झंडा लगे कार से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद - Liquor recovered from car

मोतिहारी में एक बार फिर से शराब की बरामदगी हुई है. आरजेडी का बोर्ड और झंडा लगे कार से उत्पाद विभाग ने इसे बरामद किया है. मामले की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 9:53 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग ने एक राजनीतिक दल का बोर्ड और झंडा लगे कार को पकड़ा है. जिस कार से विदेशी शराब की खेप बरामद हुई है. हालांकि, धंधेबाज फरार होने में सफल रहा. उत्पाद विभाग की टीम जब्त कार के असली मालिक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है. साथ ही शराब तस्कर की पहचान में उत्पाद विभाग की टीम जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें - WhatsApp Group बनाकर होती थी शराब की होम डिलीवरी.. रात 12 बजे के बाद सजती थी 'मंडी'

मोतिहारी में शराब बरामद : बताया जाता है कि आशंका के आधार पर राजनीतिक दल का बोर्ड और झंडा लगे गाड़ी का पीछा उत्पाद टीम ने शुरू किया, तो कार चालक चकिया थाना क्षेत्र के सवंगिया गांव के पास कार छोड़कर फरार हो गया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो 395 बोतल विदेशी शराब जब्त हुआ.

''वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एनएच और एसएस पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था. एक टीम चकिया मधुबन रोड में वाहन जांच कर रही थी. उसी दौरान एक कार पर शक होने पर उत्पाद पुलिस ने पीछा शुरू किया. कार को तेजी से लेकर तस्कर भागने लगे और चकिया थाना के सवंगिया गांव के पास कार छोड़कर तस्कर फरार हो गए. साथ ही कार की चाभी लेकर भी फरार गए. पुलिस ने कार की जांच की तो कार से विदेशी शराब का खेप बरामद हुआ.''- दीपक कुमार सिंह, उत्पाद निरीक्षक, मोतिहारी

राजद महासचिव का लगा है बोर्ड : उत्पाद विभाग द्वारा शराब के साथ जब्त गाड़ी में पूर्वी चंपारण राजद महासचिव का बोर्ड और पार्टी का झंडा भी लगा हुआ है. गाड़ी के नंबर प्लेट से आकाश यादव के नाम से रजिस्ट्रेशन होने की जानकारी मिल रही है. हालांकि,अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. उत्पाद विभाग ने कार से 395 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है.

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग ने एक राजनीतिक दल का बोर्ड और झंडा लगे कार को पकड़ा है. जिस कार से विदेशी शराब की खेप बरामद हुई है. हालांकि, धंधेबाज फरार होने में सफल रहा. उत्पाद विभाग की टीम जब्त कार के असली मालिक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है. साथ ही शराब तस्कर की पहचान में उत्पाद विभाग की टीम जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें - WhatsApp Group बनाकर होती थी शराब की होम डिलीवरी.. रात 12 बजे के बाद सजती थी 'मंडी'

मोतिहारी में शराब बरामद : बताया जाता है कि आशंका के आधार पर राजनीतिक दल का बोर्ड और झंडा लगे गाड़ी का पीछा उत्पाद टीम ने शुरू किया, तो कार चालक चकिया थाना क्षेत्र के सवंगिया गांव के पास कार छोड़कर फरार हो गया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो 395 बोतल विदेशी शराब जब्त हुआ.

''वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एनएच और एसएस पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था. एक टीम चकिया मधुबन रोड में वाहन जांच कर रही थी. उसी दौरान एक कार पर शक होने पर उत्पाद पुलिस ने पीछा शुरू किया. कार को तेजी से लेकर तस्कर भागने लगे और चकिया थाना के सवंगिया गांव के पास कार छोड़कर तस्कर फरार हो गए. साथ ही कार की चाभी लेकर भी फरार गए. पुलिस ने कार की जांच की तो कार से विदेशी शराब का खेप बरामद हुआ.''- दीपक कुमार सिंह, उत्पाद निरीक्षक, मोतिहारी

राजद महासचिव का लगा है बोर्ड : उत्पाद विभाग द्वारा शराब के साथ जब्त गाड़ी में पूर्वी चंपारण राजद महासचिव का बोर्ड और पार्टी का झंडा भी लगा हुआ है. गाड़ी के नंबर प्लेट से आकाश यादव के नाम से रजिस्ट्रेशन होने की जानकारी मिल रही है. हालांकि,अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. उत्पाद विभाग ने कार से 395 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.