मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया थाना क्षेत्र में बाइक सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने मोतिहारी-ढाका रोड में सेनुवरिया गांव के समीप स्थित कमलासन श्री एंड फ्यूल पेट्रोल पंप के नोजल मैन को मारपीट कर करीब 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की.
इसे भी पढ़ेंः Motihari Crime : अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या की, लोगों के चिल्लाने पर बैग छोड़कर भागे
कैसे हुई लूटपाटः घटना शनिवार की देर शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार होकर चार नकाबपोश अपराधी पेट्रोल पंप पर आए. एक बाइक मोतिहारी तथा दूसरी बाइक चिरैया की ओर से आई थी. पेट्रोल पंप पर आए अपराधियों ने नोजल मैन ओमप्रकाश कुमार के साथ मारपीट कर रुपया लूटने का प्रयास किया. जिसका दूसरे नोजल मैन गुड्डू पटेल और मोनू कुमार ने विरोध किया. अपने आपको को घिरता देख अपराधियों ने फायरिंग की.
पुलिस चला रही सर्च अभियानः फायरिंग से डर गए नोजल मैन के पास से रुपया लूटकर अपराधी हथियार लहराते हुए मोतिहारी की ओर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद चिरैया पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों के भागने की दिशा में उनका पीछा किया. लेकिन पुलिस को असफलता हाथ लगी. जानकारी मिलने पर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार पेट्रोल पंप पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. डीएसपी ने बताया कि पूरे इलाके की नाकेबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
"मोतिहारी-ढाका रोड पर सेनुवरिया गांव के समीप पेट्रोल पंप पर लूट की घटना हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. पूरे इलाके की नाकेबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है."- अशोक कुमार, डीएसपी, सिकरहना