मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर लूट मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पांच अपराधियों ने फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर पटना के व्यवसायी से लूटपाट की थी. पटना से रक्सौल जा रहे स्वर्ण व्यवसायी के कर्मी से अपराधियों ने 30 लाख रुपया लूट लिए थे. लूट में शामिल फर्जी कस्टम अधिकारी राकेश झा और प्रशांत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूट के 18 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ेंः Purnea Crime News: पुलिस अधिकारी को गोली मारने वाला गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान किया था जानलेवा हमला
अपनी संलिप्तता स्वीकार कीः गिरफ्तार अपराधियों ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार राकेश झा पर कई अपराधिक मामले दर्ज है. इसकी जानकारी मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने दी. बताया कि चार जून की रात्रि स्वर्ण व्यवसायी का कर्मी राहुल गुप्ता 30 लाख रुपया लेकर पटना से बस से रक्सौल के लिए चला था. इसी दौरान बंजरिया थाना क्षेत्र में चार से पांच की संख्या में आए अपराधियों ने कस्टम अधिकारी बनकर बस रुकवाई और दो अपराधी बस में चढ़कर बस की तलाशी शुरु कर दी. इन दोनों ने बस के स्लीपर में सोए राहुल के बैग की तलाशी ली. जिसमें 30 लाख कैश पड़ा हुआ था.
दो आरोपी गिरफ्तारः तलाशी के दौरान बस में सवार यात्रियों ने विरोध शुरू कर दिया तो खुद को कस्टम अधिकारी बताते हुए वहां से राहुल का रुपए से भरा बैग लेकर चले गए. जिसकी सूचना राहुल ने बंजरिया थाना को दी. घटना के बाद सदर डीएसपी आईपीएस श्रीराज के नेतृत्व में टीम बनाई गई. टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु की. इसी दौरान अपराधी राकेश झा का नाम सामने आया. राकेश झा की गिरफ्तारी के बाद उसके निशानदेही पर एक अन्य अपराधी प्रशांत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
18 लाख 50 हजार रुपए बरामदः दोनों की निशानदेही पर लूट के 18 लाख 50 हजार रुपया और तीन मोबाइल बरामद हुआ. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी और बाकी के पैसे की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोनों अपराधी राकेश झा और प्रशांत सिंह सुगौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के रहने वाले हैं. राकेश झा के उपर मोतिहारी नगर, हरसिद्धि और सुगौली थाना में कुल नौ मामले दर्ज हैं. हत्या, रंगदारी, जालसाजी और आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं. राकेश झा को उम्र कैद की सजा हो चुकी है.
"पटना के स्वर्ण व्यवसायी के कर्मी से 30 लाख रुपए की लूट हुई थी. कर्मी 30 लाख रुपए लेकर बस से रक्सौल जा रहा था. इसी दौरान पांच की संख्या में अपराधी खुद को कस्टम अधिकारी बतार तलाशी ली और कर्मी से 30 लाख रुपए लेकर चला गया था. इसी मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके निशानदेही पर 18 लाख 50 हजार रुपए बरामद किया गया है. अन्य की गिरफ्तार और रुपए की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है." -कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी