मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल अनुमंडल क्षेत्र स्थित दो थाना क्षेत्रों में कई ट्रकों से सैकड़ों लीटर डीजल चोरी की घटना सामने आई है. चोर मधुबन थाना क्षेत्र से ट्रकों की टंकी से डीजल चोरी करते हुए पकड़ीदयाल तक पहुंच गए लेकिन इसकी भनक पुलिस को नहीं लगी.
मोतिहारी में डीजल चोरी : बताया जाता है कि चोरों ने मधुबन विधायक व पूर्व मंत्री राणा रंधीर सिंह के मधुबन बाजार स्थित पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से डीजल चोरी करने के दौरान फायरिंग भी की, जहां से पुलिस ने गोली का एक खोखा भी बरामद किया है. हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है. घटना बुधवार के अहले सुबह की बतायी जा रही है.
800 लीटर डीजल की चोरी : जानकारी के अनुसार, चोरों ने पहले मधुबन थाना क्षेत्र में तीन जगहों से चार ट्रकों से करीब 800 लीटर डीजल की चोरी की. चोर चार चक्का गाड़ी से आए थे. मधुबन के हरदिया पुलके पास और नारायण ढ़ाबा के बाहर खड़े ट्रक से डीजल की चोरी की. उसके बाद भवानी पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से डीजल की चोरी करके हवाई फायरिंग करते हुए चोर फरार हो गए.
राणा रंधीर सिंह के पेट्रोल पंप पर फायरिंग : चोरों ने भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री राणा रंधीर सिंह के पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक से डीजल चोरी के दौरान एक राउंड फायरिंग की. विधायक राणा रंधीर सिंह के भाई रणवीर सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस घंटो बाद पेट्रोल पंप पर पहुंची और घटनास्थल से खोखा बरामद किया. इसके बाद चोरों की टोली पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में पकड़ीदयाल मोतिहारी मुख्य पथ स्थित विनय पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक से चोरों ने डीजल चोरी की.
''ट्रकों से डीजल चोरी की घटना की जानकारी मिली है. आस पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. चोर गिरोह की पहचान की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा.''- सुबोध कुमार, पकड़ीदयाल डीएसपी
ये भी पढ़ें :-
Kishanganj News: किशनगंज पुलिस का खुलासा, पेट्रोल पंप से चोरी हुई 9 ड्रम डीजल बरामद
Aurangabad Crime News : डीजल चोरी के विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, आधा दर्जन घायल
डीजल चोरी के आरोपी को ही बनाया गया था लिपिक, ईटीवी भारत की खबर के बाद हटाया गया