ETV Bharat / state

Motihari Crime : मोतिहारी में BDC के पति की हत्या, बच्चा पासवान के मर्डर से इलाके में हड़कंप - बच्चा पासवान मर्डर

आदापुर थाना क्षेत्र का श्यामपुर गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य के पति को गोलियों से भून दिया. मृतक के शरीर पर तीन गोलियों के निशान दिख रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर रक्सौल डीएसपी और अदापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. पढ़े पूरी खबर..

मोतिहारी में बीडीसी के पति की हत्या
मोतिहारी में बीडीसी के पति की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 11:58 AM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर थाना क्षेत्र का श्यामपुर गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य के पति को गोलियों से भून दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक के शरीर पर तीन गोलियों के निशान हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद रक्सौल डीएसपी और अदापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को उठने नहीं दिया. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.

ये भी पढ़ें- Murder In Motihari : रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी को बीच सड़क पर रोका, फिर गोलियों से भून डाला, खोखा बिछती रही पुलिस

पंचायत समीति सदस्य पति की गोली मारकर हत्या: आक्रोशित लोगों ने आदापुर-रक्सौल और आदापुर-छौड़ादानों सड़क को भी जाम कर दिया है. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी के पति बच्चा पासवान प्रत्येक दिन की तरह आदापुर-रक्सौल-घोड़ासहन कैनाल मुख्य सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी दौरान बाइक से आए अपराधियों ने बच्चा पासवान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़कर आए लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौका पर पहुंची. जहां पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों ने मृतक के शव को उठने नहीं दिया और सड़क जाम कर दिया. कई घंटों के बाद कुछ स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को समझाने में पुलिस को मदद मिली. तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हैं. लोग आक्रोशित थे लेकिन समझा बुझाकर उन्हें शांत करा दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है."- धीरेंद्र कुमार, रक्सौल डीएसपी

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर थाना क्षेत्र का श्यामपुर गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य के पति को गोलियों से भून दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक के शरीर पर तीन गोलियों के निशान हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद रक्सौल डीएसपी और अदापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को उठने नहीं दिया. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.

ये भी पढ़ें- Murder In Motihari : रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी को बीच सड़क पर रोका, फिर गोलियों से भून डाला, खोखा बिछती रही पुलिस

पंचायत समीति सदस्य पति की गोली मारकर हत्या: आक्रोशित लोगों ने आदापुर-रक्सौल और आदापुर-छौड़ादानों सड़क को भी जाम कर दिया है. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी के पति बच्चा पासवान प्रत्येक दिन की तरह आदापुर-रक्सौल-घोड़ासहन कैनाल मुख्य सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी दौरान बाइक से आए अपराधियों ने बच्चा पासवान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़कर आए लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौका पर पहुंची. जहां पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों ने मृतक के शव को उठने नहीं दिया और सड़क जाम कर दिया. कई घंटों के बाद कुछ स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को समझाने में पुलिस को मदद मिली. तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हैं. लोग आक्रोशित थे लेकिन समझा बुझाकर उन्हें शांत करा दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है."- धीरेंद्र कुमार, रक्सौल डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.