ETV Bharat / state

Crime In Motihari : मोतिहारी में बंद घर में खून से लथपथ मिले दम्पति - Murder in Motihari

मोतिहारी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक बंद घर से काफी हो-हल्ला की आवाज आने के बाद जब लोग किसी तरह घर के अंदर दाखिल हुए तो वहां का नजारा देखकर चौंक गए. घर में खून से लथपथ पति-पत्नी पड़े हुए थे. पत्नी की मौत हो चुकी थी. इसके बाद घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.

मोतिहारी में बंद घर में खून से लथपथ मिले दम्पति
मोतिहारी में बंद घर में खून से लथपथ मिले दम्पति
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 10:27 AM IST

Updated : Sep 20, 2022, 12:05 PM IST

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में एक बंद घर में खून से लथपथ दंपति (Couple found covered in blood in Motihari ) मिला. इसमें पत्नी की मौत हो चुकी है और पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायल पति की पहचान ब्रजकिशोर सिंह के रूप में की गई, जबकि पत्नी उर्मिला सिंह की मौत हो चुकी है. बंद घर से शोर गुल सुनकर जब ग्रामीण छत के रास्ते पहुंचे,तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए. घर में खून से लथपथ एक दम्पति पड़े हुए थे. घटना मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र स्थित पछियारी टोला की है.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में स्नातक की छात्रा ने पंखे से लटक कर की खुदकुशी

मोतिहारी में बंद घर में खून से लथपथ मिले दम्पति

पुलिस को मिला घटना में प्रयुक्त चाकूः कोटवा थाना क्षेत्र के पछियारी टोला में जब लोग घायल दम्पति ब्रजकिशोर सिंह और उर्मिला सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे तबतक उर्मिला सिंह की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने जख्मी दम्पति के पौत्र को घटना की जानकारी दी. उनका पौत्र पियूष राज भी वहां पहुंच गया. सभी लोगों ने मिलकर ब्रजकिशोर सिंह को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस व ब्रजकिशोर सिंह के घर पहुंची. वहां से घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है. घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.

अत्यधिक शराब पीने के कारण कर्ज से घिरे थे ब्रजकिशोर सिंहः पुलिस का मानना है कि ब्रजकिशोर सिंह ने डिप्रेशन में ऐसी घटना को अंजाम दिया है और पति-पत्नी दोनों ने आत्महत्या करने के इरादे से चाकू का प्रयोग किया है. पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया है. सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से ब्रजकिशोर सिंह काफी तनाव में थे. इस कारण वह काफी शराब पीते थे. पूर्व में इनके पास काफी जमीन थी, लेकिन अब केवल घरारी की जमीन बची हुई है. साथ ही ब्रजकिशोर सिंह के पर कुछ कर्ज भी है और आमदनी का साधन नहीं है. इस कारण वह काफी तनाव में रहते थे. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. एसएसएल टीम को भी बुलाया गया है. अनुसंधान के बाद हीं घटना की सच्चाई सामने आएगी.

घायल की स्थिति भी गंभीरः वहीं ब्रजकिशोर सिंह के पौत्र पियूष राज ने बताया कि वह दुकान पर सोया था और तीन बजे सुबह में घर के बगल के ग्रामीण ने फोन करके घटना के बारे में बताया. ग्रामीण छत के रास्ते घर में प्रवेश किए और घर को खोला. तबतक दादी की मौत हो चुकी थी. जबकि दादा को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जख्मी ब्रजकिशोर सिंह का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. बीडी सिंह ने बताया कि मरीज का की स्थिति काफी गंभीर है. उनका गला कटा हुआ है और पेट में भी जख्म है. इस कारण आंत बाहर आ गया था. स्टिच कर दिया गया है और इलाज चल रहा है.

घटना को लेकर सस्पेंस बरकरारः ब्रजकिशोर सिंह के घर पहुंची पुलिस ने मृत उर्मिला सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस एफएसएल टीम का इंतजार कर रही है. साथ हीं घटना की छानबीन में जुट गई है. हालांकि, घटना कैसे घटी और किसने इसको अंजाम दिया. इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है, लेकिन आशंका जाहिर की जा रही है कि ब्रजकिशोर सिंह ने खुद इस घटना को किया होगा. पुलिस ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में लगी है. घटना की मूल कारणों की जानकारी के लिए पुलिस ब्रजकिशोर सिंह के होश में आने का इंतजार कर रही है.

"पछियारी टोला कोटवा में ब्रजकिशोर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इसमें उनकी पत्नी उर्मिला सिंह की मृत्यु हो गई है. मानसिक रूप से तनाव में रहने की बात बताई जा रही है. ब्रजकिशोर सिंह के काफी शराब पीने की बात भी सामने आ रही है. वैसे जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है" -अरुण कुमार गुप्ता, डीएसपी सदर

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: दो दिनो पहले अपनी पसंद से की शादी, फिर ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में एक बंद घर में खून से लथपथ दंपति (Couple found covered in blood in Motihari ) मिला. इसमें पत्नी की मौत हो चुकी है और पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायल पति की पहचान ब्रजकिशोर सिंह के रूप में की गई, जबकि पत्नी उर्मिला सिंह की मौत हो चुकी है. बंद घर से शोर गुल सुनकर जब ग्रामीण छत के रास्ते पहुंचे,तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए. घर में खून से लथपथ एक दम्पति पड़े हुए थे. घटना मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र स्थित पछियारी टोला की है.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में स्नातक की छात्रा ने पंखे से लटक कर की खुदकुशी

मोतिहारी में बंद घर में खून से लथपथ मिले दम्पति

पुलिस को मिला घटना में प्रयुक्त चाकूः कोटवा थाना क्षेत्र के पछियारी टोला में जब लोग घायल दम्पति ब्रजकिशोर सिंह और उर्मिला सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे तबतक उर्मिला सिंह की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने जख्मी दम्पति के पौत्र को घटना की जानकारी दी. उनका पौत्र पियूष राज भी वहां पहुंच गया. सभी लोगों ने मिलकर ब्रजकिशोर सिंह को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस व ब्रजकिशोर सिंह के घर पहुंची. वहां से घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है. घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.

अत्यधिक शराब पीने के कारण कर्ज से घिरे थे ब्रजकिशोर सिंहः पुलिस का मानना है कि ब्रजकिशोर सिंह ने डिप्रेशन में ऐसी घटना को अंजाम दिया है और पति-पत्नी दोनों ने आत्महत्या करने के इरादे से चाकू का प्रयोग किया है. पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया है. सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से ब्रजकिशोर सिंह काफी तनाव में थे. इस कारण वह काफी शराब पीते थे. पूर्व में इनके पास काफी जमीन थी, लेकिन अब केवल घरारी की जमीन बची हुई है. साथ ही ब्रजकिशोर सिंह के पर कुछ कर्ज भी है और आमदनी का साधन नहीं है. इस कारण वह काफी तनाव में रहते थे. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. एसएसएल टीम को भी बुलाया गया है. अनुसंधान के बाद हीं घटना की सच्चाई सामने आएगी.

घायल की स्थिति भी गंभीरः वहीं ब्रजकिशोर सिंह के पौत्र पियूष राज ने बताया कि वह दुकान पर सोया था और तीन बजे सुबह में घर के बगल के ग्रामीण ने फोन करके घटना के बारे में बताया. ग्रामीण छत के रास्ते घर में प्रवेश किए और घर को खोला. तबतक दादी की मौत हो चुकी थी. जबकि दादा को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जख्मी ब्रजकिशोर सिंह का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. बीडी सिंह ने बताया कि मरीज का की स्थिति काफी गंभीर है. उनका गला कटा हुआ है और पेट में भी जख्म है. इस कारण आंत बाहर आ गया था. स्टिच कर दिया गया है और इलाज चल रहा है.

घटना को लेकर सस्पेंस बरकरारः ब्रजकिशोर सिंह के घर पहुंची पुलिस ने मृत उर्मिला सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस एफएसएल टीम का इंतजार कर रही है. साथ हीं घटना की छानबीन में जुट गई है. हालांकि, घटना कैसे घटी और किसने इसको अंजाम दिया. इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है, लेकिन आशंका जाहिर की जा रही है कि ब्रजकिशोर सिंह ने खुद इस घटना को किया होगा. पुलिस ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में लगी है. घटना की मूल कारणों की जानकारी के लिए पुलिस ब्रजकिशोर सिंह के होश में आने का इंतजार कर रही है.

"पछियारी टोला कोटवा में ब्रजकिशोर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इसमें उनकी पत्नी उर्मिला सिंह की मृत्यु हो गई है. मानसिक रूप से तनाव में रहने की बात बताई जा रही है. ब्रजकिशोर सिंह के काफी शराब पीने की बात भी सामने आ रही है. वैसे जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है" -अरुण कुमार गुप्ता, डीएसपी सदर

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: दो दिनो पहले अपनी पसंद से की शादी, फिर ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Last Updated : Sep 20, 2022, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.