मोतिहारी: जिले में 4 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. पटना से कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इन चारों मरीज के गांव को सील कर दिया.
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव 3 लोग जिले के बंजरिया प्रखंड के जटवा गांव के रहने वाले हैं. जबकि एक अरेराज नगर पंचायत क्षेत्र का रहने वाला है. इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने जटवा गांव को सील कर दिया. साथ ही अरेराज नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक के मुहल्ले को भी सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने बाहरी लोगों के इन क्षेत्रों में आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है.
जिला प्रशासन को मिली ट्रैवल हिस्ट्री
इन सभी के बार में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि जटवा गांव के रहने वाले तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज मुम्बई से एम्बुलेंस से आए हैं. वहीं, अरेराज का रहने वाला कोरोना मरीज दिल्ली से एम्बुलेंस से बेतिया तक आया था. बंजरिया प्रखंड के जटवा गांव के रहने वाले तीनों मरीज एक कैंसर पीड़ित मरीज के साथ मुम्बई से 22 अप्रैल को दोपहर दो बजे बंजरिया के सिंघिया गुमटी पर एम्बुलेंस से पहुंचे. एम्बुलेंस में ड्राईवर और कैंसर मरीज समेत छह लोग सवार थे. सिंघिया गुमटी से ही उनलोगों ने एम्बुलेंस को छोड़ दिया था और अपने गांव से गाड़ी मंगवाकर घर गए थे. सिंघिया गुमटी पर इन लोगों ने मछली खरीदा और कई दुकानों से सामान की खरीददारी की थी. जिला प्रशासन अब उन सभी दुकानदारों की पहचान करने में जुटी है. इन लोगों के घर पहुंचने की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक टीम पहुंची. स्थानीय थाना और अंचलाधिकारी उन तीनों के घर पहुंचे और उन्हे गांव के मो. गनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के क्वारंटीन सेंटर में ले आए. जहां से 24 अप्रैल को उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. जिसका रिपोर्ट 26 अप्रैल को पॉजिटिव आया है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में किया गया शिफ्ट
स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के परिवार के सभी सदस्यों को क्वॉरंटीन कर दिया है. जिस कैंसर मरीज के साथ तीनों आए थे. उसे पटना भेजा जाएगा. जबकि इन तीनों को एनएच 28 के किनारे होटल एग्जॉटिका में बने क्वॉरंटीन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.
23 अप्रैल को दिल्ली से आया था कोरोना पॉजिटिव मरीज
अरेराज का कोरोना पॉजिटिव मरीज भी दिल्ली से एम्बुलेंस से 23 अप्रैल को बेतिया तक आया था. बेतिया में उसने एम्बुलेंस को छोड़ दिया. उसके बाद उसने अपने घर से मोटरसाईकिल मंगाई और वह मोटरसाईकिल से अरेराज आया था. उसका सैंपल 24 अप्रैल को लिया गया और 26 अप्रैल को उसका जांच रिपोर्ट पोजेटिव आया है. अरेराज के कोरोना पॉजिटिव मरीज को भी एग्जॉटिका होटल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरंटीन किया जा रहा है.