मोतिहारी : राज्य में प्रवासी मजदूरों को लेकर शुरु हुई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर विपक्ष केंद्र सरकार के अलावा राज्य के नीतीश सरकार को घेरने में लगी है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वाहन पर पूर्वी चंपारण जिला कांग्रेस कमिटी ने मृतक प्रवासी मजदूरों की सूची की मांग करते हुए एक दिवसीय धरना दिया. बंजरिया पंडाल स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित धरना में जिला कांग्रेस के सभी इकाइयों के नेता मौजूद थे.
मृत प्रवासी मजदूरों की सूची मांग रही है कांग्रेस
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने कहा कि उनकी पार्टी लॉकडाउन के कारण वापस लौटने वाले वैसे प्रवासी मजदूरों की सूची केंद्र और राज्य सरकार से मांग रही है, जिनकी मौत किसी दुर्घटना में हो गई है. ताकि वैसे प्रवासी मजदूरों के आश्रितों की मदद के लिए कांग्रेस उनके घर तक पहुंच सके. शैलेंद्र शुक्ला ने मृत प्रवासी मजदूर के आश्रित को सरकारी नौकरी, इंदिरा आवास और नगद मुआवजा देने की मांग केंद्र और राज्य सरकार से की है.
धरना के दौरान रखा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल
बता दें कि प्रवासी मजदूर के मुद्दे पर पिछले दिनों पटना के सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया था. प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमिटी के नेताओं ने मृत प्रवासी मजदूरों की सूची की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया. धरना के दौरान कांग्रेस नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा था.