मोतिहारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी चंपारण समेत सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. बैठक में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ यास तूफान की पड़ने वाली संभावनाओं पर चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वर्तमान में मौसम विभाग के माध्यम से यास तूफान का प्रभाव बिहार पर पड़ने की संभावना जताई गई है. जिसे लेकर जिलों में अपनी तैयारी पूरी कर लें.
इसे भी पढ़ें: बिहार में चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर CM की समीक्षा बैठक, कोरोना की स्थिति पर भी चर्चा
यास तूफान को लेकर तैयारी पूरी रखने का निर्देश
सीएम ने कहा कि मौसम विभाग ने 27 मई से 30 मई तक लगभग सभी जिलों में तेज बारिश, वज्रपात, आंधी और तूफान आने की संभावना व्यक्त की है. इससे निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली जाए. सीएम ने कहा कि वैसे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, जहां पर कोरोना पेशेंट भर्ती हैं, वहां जनरेटर की सुविधा अवश्य होनी चाहिए. जिससे आंधी तूफान से बिजली बाधित होने पर इमरजेंसी में जेनरेटर से विद्युत सप्लाई हो सके. सीएम ने कोविड मरीजों का इलाज करने वाले प्राइवेट अस्पताल में भी जनरेटर सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया है. जिससे आपात स्थिति में विद्युत सप्लाई की समस्या उत्पन्न न हो.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: 'यास' को लेकर डीएम ने की बैठक, प्रखंड पदाधिकारियों को हाई अलर्ट अलर्ट रहने का आदेश
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टेस्ट बढ़ाने का निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्ट और वैक्सीनेशन ज्यादा संख्या में करने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि बंगाल में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है. इसलिए बंगाल से आने वाली बस और ट्रेन के सभी यात्रियों का बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्ट करवाना सुनिश्चित किया जाए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के माध्यम से दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने का आदेश दिया.