पूर्वी चंपारण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के अरेराज अनुमंडल में जल जीवन हरियाली संकल्प यात्रा के दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने जल जीवन हरियाली को लेकर लोगों को कई निर्देश भी दिए.
जल संचयन के लिए होगा वाटर हार्वेस्टिंग
सीएम ने कहा कि जल से जीवन है, जीवन है तो हरियाली है और हरियाली है तो खुशहाली है. उन्होंने बताया कि जीवन में जल का संचय कैसे किया जाना चाहिए, वैसी परियोजनाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है. नीतीश कुमार ने बताया कि पिपरा पंचायत के अंतर्गत जमीन के नीचे वाटर लेवल का समुचित उपयोग कैसे किया जाना चाहिए, उसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की गई है. बता दें कि इस दौरान नीतीश कुमार ने पिपरा पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर का भी उद्घाटन किया.
सीएम ने देखी अनूठी मिसाल
इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिपरा पंचायत में जीविका दीदियों की एक अनूठी मिसाल भी देखी. जहां वाटर लेवल का संचयन करने का तरीका जीविका दीदियों ने बताया. वहीं, उन्होंने ट्रैक्टर चलाकर लोगों को खेती करने का तरीका भी बताया.