मोतिहारी: पृथ्वी दिवस पर जल-जीवन-हरियाली अभियान में जन भागीदारी बढ़ाने को लेकर पटना के अधिवेशन भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण जिले के नगर भवन में किया गया. इसमें पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी और जीविका दीदियां मौजूद रही. इस दौरान लोगों ने सीएम समेत तमाम अधिकारियों के संबोधन को सुना.
इस मौके सदर विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, डीएम शीर्षत कपिल अशोक, डीडीसी और वन प्रमंडल पदाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा सभी अनुमंडल और प्रखंड कार्यालयों में पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जल-जीवन-हरियाली देश के लिए रोल मॉडल
इस मौके पर विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि विभिन्न जलस्रोतों को पुर्नजीवित करने और उसे विकसित करने का अभियान जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है. जो राज्य के अलावा देश के लिए एक रोल मॉडल है. जिसे लेकर पृथ्वी दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पटना में किया गया है. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया है. इस कार्यक्रम से अधिकारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों और आम लोगों का ज्ञानवर्धन हो रहा है. जिसका फायदा सभी लोगों को मिलेगा.