मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई है. एक पक्ष पंचायत का पैक्स अध्यक्ष है, तो दूसरा पक्ष पंचायत के मुखिया पति व राजद नेता हैं. मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग जख्मी हुए हैं. एक पक्ष के जख्मी पैक्स अध्यक्ष रविभूषण सिंह को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मियों का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Begusarai Crime News: मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में गोलीबारी, 12 वर्षीय बच्चे को लगी गोली
मुखिया पति पर मारपीट का आरोप: तिलक समारोह से लौटते समय दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. घटना पिपरा थाना क्षेत्र के जहिंगरा मठ के पास घटी है. मारपीट में जख्मी पैक्स अध्यक्ष रविभूषण सिंह ने बताया कि वह मधुडीह गांव के रहने वाले हैं. मैं एक तिलक समारोह में गया था. उसी दौरान पंचायत के मुखिया ममता सिंह के पति संतोष सिंह शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे और मेरे शरीर पर शराब फेंक दिया. पूछने पर मुखिया पति धक्का मुक्की करने लगे. जिसका विरोध किया. वह इतना शराब पिए थे कि गिर गए. जिन्हें गांव वालों ने बचाया.
''मैं अपने भाईयों के साथ लौट रहा था. तो संतोष सिंह पहले से जहिंगरा मठ के पास खड़े थे. पहुंचते ही मुखिया पति संतोष सिंह ने रोका और मारने लगे. उन लोगों ने रड, लाठी, डंडा और चाकू मार कर जख्मी कर दिया. इस दौरान मुखिया पति ने हवाई फायरिंग भी किया. फिर फरार हो गए. मुझे चकिया रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.''- रविभूषण सिंह, जख्मी पैक्स अध्यक्ष
दोनों पक्षों की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत: हालांकि, जख्मी पैक्स अध्यक्ष रविभूषण सिंह को चकिया रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाना में एक दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.