मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में नेपाली नाइट गार्ड की नाबालिग बेटी से गैंगरेप और हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव जलाने के मामले को लेकर राज्य मुख्यालय काफी गंभीर है. इसको लेकर मंगलवार को राज्य मुख्यालय से सीआईडी की टीम कुंडवा चैनपुर पहुंची. सीआईडी की एसपी वीणा कुमारी के नेतृत्व में आई टीम ने घटनास्थल की जांच की और पुलिस अधिकारियों से जांच की प्रगति के बारे में जानकारी ली.
सीआईडी टीम ने की जांच पड़ताल
पटना से पहुंची सीआईडी की टीम ने पहले उस मकान की जांच की, जिसमें नेपाली परिवार रहता था साथ ही टीम ने उस जगह का मुआयना भी किया जहां से लड़की का शव बरामद हुआ था. इसके बाद सीआईडी की टीम ने उस स्थल का निरीक्षण किया, जहां मृतका का शव जलाया गया था. टीम ने स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस के अधिकारियों से घटना को लेकर भी पूछताछ की.
सीआईडी की एसपी के नेतृत्व में आई टीम
पटना से आई टीम का नेतृत्व कर रही सीआईडी की एसपी वीणा कुमारी ने बताया कि एसपी द्वारा गठित एसआईटी की जांच सही दिशा में जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक जो भी साक्ष्य मिले है, उसमें थानाध्यक्ष दोषी लग रहे हैं. सीआईडी की जांच टीम के साथ सिकरहना एसडीपीओ शिवेंद्र अनुभवी और इंस्पेक्टर समेत कई अधिकारी मौजूद थे.