ETV Bharat / state

बिहार के 'हाथरस कांड' की जांच के लिए मोतिहारी पहुंची CID की टीम

नेपाली लड़की की गैंगरेप और हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव जलाने के मामले में राज्य मुख्यालय गंभीर है. इसको लेकर पटना से सीआईडी की एक टीम घटना की जांच के लिए कुंडवाचैनपुर पहुंची है.

East Champaran
जांच के लिए पटना से कुंडवा चैनपुर पहुंची CID की टीम
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 10:39 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 6:31 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में नेपाली नाइट गार्ड की नाबालिग बेटी से गैंगरेप और हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव जलाने के मामले को लेकर राज्य मुख्यालय काफी गंभीर है. इसको लेकर मंगलवार को राज्य मुख्यालय से सीआईडी की टीम कुंडवा चैनपुर पहुंची. सीआईडी की एसपी वीणा कुमारी के नेतृत्व में आई टीम ने घटनास्थल की जांच की और पुलिस अधिकारियों से जांच की प्रगति के बारे में जानकारी ली.

सीआईडी टीम ने की जांच पड़ताल
पटना से पहुंची सीआईडी की टीम ने पहले उस मकान की जांच की, जिसमें नेपाली परिवार रहता था साथ ही टीम ने उस जगह का मुआयना भी किया जहां से लड़की का शव बरामद हुआ था. इसके बाद सीआईडी की टीम ने उस स्थल का निरीक्षण किया, जहां मृतका का शव जलाया गया था. टीम ने स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस के अधिकारियों से घटना को लेकर भी पूछताछ की.

पढ़े: मोतिहारी गैंगरेप-हत्या मामला: थानाध्यक्ष होंगे अप्राथमिकी अभियुक्त, एसपी ने अपने हाथ में ली जांच कमान

सीआईडी की एसपी के नेतृत्व में आई टीम
पटना से आई टीम का नेतृत्व कर रही सीआईडी की एसपी वीणा कुमारी ने बताया कि एसपी द्वारा गठित एसआईटी की जांच सही दिशा में जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक जो भी साक्ष्य मिले है, उसमें थानाध्यक्ष दोषी लग रहे हैं. सीआईडी की जांच टीम के साथ सिकरहना एसडीपीओ शिवेंद्र अनुभवी और इंस्पेक्टर समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में नेपाली नाइट गार्ड की नाबालिग बेटी से गैंगरेप और हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव जलाने के मामले को लेकर राज्य मुख्यालय काफी गंभीर है. इसको लेकर मंगलवार को राज्य मुख्यालय से सीआईडी की टीम कुंडवा चैनपुर पहुंची. सीआईडी की एसपी वीणा कुमारी के नेतृत्व में आई टीम ने घटनास्थल की जांच की और पुलिस अधिकारियों से जांच की प्रगति के बारे में जानकारी ली.

सीआईडी टीम ने की जांच पड़ताल
पटना से पहुंची सीआईडी की टीम ने पहले उस मकान की जांच की, जिसमें नेपाली परिवार रहता था साथ ही टीम ने उस जगह का मुआयना भी किया जहां से लड़की का शव बरामद हुआ था. इसके बाद सीआईडी की टीम ने उस स्थल का निरीक्षण किया, जहां मृतका का शव जलाया गया था. टीम ने स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस के अधिकारियों से घटना को लेकर भी पूछताछ की.

पढ़े: मोतिहारी गैंगरेप-हत्या मामला: थानाध्यक्ष होंगे अप्राथमिकी अभियुक्त, एसपी ने अपने हाथ में ली जांच कमान

सीआईडी की एसपी के नेतृत्व में आई टीम
पटना से आई टीम का नेतृत्व कर रही सीआईडी की एसपी वीणा कुमारी ने बताया कि एसपी द्वारा गठित एसआईटी की जांच सही दिशा में जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक जो भी साक्ष्य मिले है, उसमें थानाध्यक्ष दोषी लग रहे हैं. सीआईडी की जांच टीम के साथ सिकरहना एसडीपीओ शिवेंद्र अनुभवी और इंस्पेक्टर समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Last Updated : Feb 10, 2021, 6:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.