मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में घर की दीवार गिरी (Wall of House Collapsed in Motihari) है. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई. ग्रामीणों की मदद से बच्चे के शव को मलबे के ढेर से बाहर निकाल लिया गया है. मामला पताही थाना क्षेत्र के बोकने खुर्द गांव का है.
ये भी पढ़ें: बारिश का कहर: बारिश से गिरी घर की कच्ची दीवार, मलबे में दबकर दो की मौत
घर की दीवार गिरने से बच्चे की मौत: बताया जाता है कि कि बोकने खुर्द गांव के रहने वाले सहदेव महतो का मिट्टी के गिलावे पर जोड़ा हुआ पुराना मकान था, जो काफी जर्जर हो चुका था. मंगलवार की शाम अचानक घर की दीवार भरभरा कर गिर गई. इस दौरान घर में मौजूद सहदेव महतो का पुत्र रिशु कुमार दीवार के मलबे में दब गया. दीवार गिरने के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़ कर आए और मलबा हटाना शुरु किया लेकिन जबतक मलबा हटाकर रिशु को बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: अररियाः फारबिसगंज में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से एक की मौत, कई घायल
ग्रामीणों ने घटना की जानकरी पताही पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पताही थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकरी मिलने के बाद मौके पर पुलिस गई थी. बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मामले में छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में धूल भरी आंधी-बारिश में उड़ी घरों की छत, पेड़ भी धराशायी