पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):भारतीय डाक विभाग के केंद्रीय सचिव विनीत पांडेय शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे (Central Secretary of Postal Department Visits Motihari) थे. इस दौरान उन्होंने मोतिहारी के प्रधान डाकघर और डाक अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान कई निर्देश भी दिए. वहीं, डाक विभाग के केंद्रीय सचिव विनीत पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाज के हर व्यक्ति तक डाक सेवाएं पहुंच रही हैं. उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला के सभी डाकघर कोर सिस्टम इन्टीग्रेशन (सीएसआई) से जुड़ चुका है. आने वाले दिनों में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं ग्राहकों के बीच उपलब्ध करायी जाएगी.
ये भी पढ़ें: अब आप पोस्टमैन से भी जमा करवा सकेंगे बिजली का बिल, जानें पूरी प्रक्रिया
चंपारण के प्रधान डाकघर का बदलेगा कायाकल्प: केंद्रीय सचिव विनीत पांडेय ने कहा कि बापू की कर्मभूमि चंपारण के प्रधान डाकघर का कायाकल्प होने वाला है. उन्होंने बताया कि अन्य सरकारी विभागों की तरह डाक विभाग को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की योजना है. जिसके तहत चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक कार्यायल परिसर में विभागीय स्तर पर 'होली डे होम' का निर्माण होगा. जिसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. यह होम विभाग का रेस्ट हाउस होगा. साथ ही यहां पार्सल हब बनाया जाएगा. इसके अलावा इसी कार्यालय परिसर में 'फिलाटेनिक हॉल' बनेगा जिसमें महात्मा गांधी से जूड़े डाक टिकटों का संग्रह होगा.
मोतिहारी में डाक विभाग का बनेगा क्वार्टर: वहीं, उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर को तोड़कर उसे नया तरीके से बनाया जाएगा. साथ ही डाक विभाग के जर्जर हो चुके क्वार्टर्स को ध्वस्त कर कुल 24 नए क्वार्टर बनाए जाएंगे. बेलीसराय मोहल्ला में डाक विभाग का 9 क्वार्टर बनेगा. वहीं, प्रधान डाकघर में एक और डाक अधीक्षक कार्यालय परिसर में कुल 14 क्वार्टर बनेंगे. प्रधान डाकघर का निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय सचिव विनीत पांडेय मधुबन डाकघर का भी जायजा लिया. इस मौके पर चिफ पोस्टमास्टर जेनरल अदनान अहमद, डाक निदेशक शंकर प्रसाद, डीडीएम पीएलआई संतोष तिवारी, डाक अधीक्षक आरएन शर्मा, डाक निरीक्षक राजेश कुमार, रमण कुमार समेत डाक विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: पूरे देश में भक्त कहीं भी मंगा सकेंगे पटना हनुमान मंदिर का नैवेद्यम लड्डू
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP